
मुजफ्फरनगर, यूपी।
मेरठ की ‘मुस्कान’ के बाद अब मुजफ्फरनगर की एक और ‘मुस्कान’ के कातिलाना कारनामे ने सनसनी फैला दी है। इस घटना ने समाज के सामने एक कलयुगी मां की भयावह तस्वीर पेश की है। लोग अभी मेरठ की मुस्कान के हैरतअंगेज जुर्म को भूले भी नहीं थे, जिसने प्रेमी संग रहने के लिए अपने पति की हत्या कर शव के टुकड़े नीले ड्रम में सीमेंट से पैक कर दिए थे। अब मुजफ्फरनगर की मुस्कान ने भी कुछ ऐसा ही किया है, लेकिन इस बार उसने अपने दो मासूम बच्चों की जान ले ली, वो भी प्रेमी के प्यार में अंधी होकर। इस मामले में मुस्कान पहले ही गिरफ्तार हो चुकी थी, और अब उसका प्रेमी जुनैद भी पुलिस की हिरासत में है। इस केस में पहली बार जुनैद की भूमिका खुलकर सामने आई है।
घरवालों से छिपी थी प्रेम कहानी
वारदात के बाद से प्रेमी जुनैद फरार था, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने तीन टीमें गठित की थीं। अब जुनैद पुलिस के हत्थे चढ़ चुका है, और माना जा रहा है कि जल्द ही इस मामले में कई और बड़े खुलासे हो सकते हैं। शुरुआती पूछताछ में जो बातें सामने आई हैं, उनके मुताबिक जुनैद और मुस्कान का प्रेम संबंध मुस्कान के वर्तमान पति वसीम से शादी होने से पहले से चल रहा था। दोनों शादी भी करना चाहते थे, लेकिन बात वहाँ तक नहीं पहुँच पाई। उनके इस प्रेम संबंध की जानकारी दोनों के घरवालों को कभी नहीं हुई।
बुआ का बेटा है जुनैद, बच्चों को साथ रखने से किया था इनकार
मुस्कान और जुनैद रिश्तेदार हैं। जुनैद मुस्कान की बुआ का बेटा है, यानी रिश्ते में दोनों भाई-बहन लगते हैं। इस केस में यह बात अब साफ हो चुकी है कि जुनैद और मुस्कान निकाह करना चाहते थे, लेकिन जुनैद ने बच्चों को साथ रखने से साफ इनकार कर दिया था। इसी के बाद एक मां ने अपने दोनों बच्चों को अपनी ‘मोहब्बत’ की बलि चढ़ाने का जघन्य फैसला कर लिया।
कैसे हुआ खुलासा?
मुस्कान और वसीम की शादी के बाद उनके दो बच्चे बेटा अरहान (04) और बेटी अनाया (01) हुए थे। बीते गुरुवार को भोपा के गाँव रुड़कली तालाब अली में रहस्यमय परिस्थितियों में दोनों बच्चे मृत पाए गए थे। दोनों अपनी मां मुस्कान के साथ घर में सोए थे। शुरुआत में परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया था, लेकिन पुलिस के समझाने पर वे मान गए। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। बच्चों के शरीर पर चोट का कोई निशान नहीं था, और प्रथम दृष्टया हत्या के कारण का पता नहीं चल पाया था। पुलिस ने जब वसीम की पत्नी मुस्कान को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की, तो सच्चाई सामने आ गई।
जहर देकर की हत्या, जुनैद ने दिया पूरा साथ
बच्चों की हत्या की साजिश रचने के बाद, गुरुवार को जुनैद ही रुड़कली तालाब अली में रसगुल्ले और जहरीला पदार्थ लेकर पहुँचा था। मुस्कान ने जहरीली गोलियां बनाकर रसगुल्लों के बीच में रख दीं। मां के हाथ से दिए गए रसगुल्ले दोनों मासूमों ने खा लिए, और फिर हमेशा के लिए मौत की नींद सो गए। आरोपी जुनैद लगभग एक घंटे तक घर में रुका रहा था। पुलिस अब इस बात की जांच कर रही है कि जहर कौन सा था और उसे कहाँ से खरीदा गया था।
गुम हुआ मोबाइल उगलेगा कई राज
दोनों बच्चों की मौत के बाद एकाएक गायब हुआ मुस्कान का मोबाइल भी बरामद कर लिया गया है। आरोपी ने पहले पुलिस को बताया था कि उसका मोबाइल खो गया है। पुलिस का कहना है कि मोबाइल की CDR (कॉल डिटेल रिकॉर्ड) निकलवाई जा रही है, जिससे इस मामले में और भी कई राज सामने आ सकते हैं।
जेल और तमंचे वाले वीडियो बनाती थी मुस्कान
अपने दो मासूम बच्चों अरहान और अनाया की हत्या करने वाली मुस्कान सोशल मीडिया पर खूब वीडियो बनाती थी। उसके अधिकतर वीडियो में जेल, तमंचे, बदमाशी और मोहब्बत वाले गानों का प्रयोग किया गया है। आरोपी के पकड़े जाने के बाद उसके ये वीडियो भी खूब वायरल हुए और लोगों ने उन्हें जमकर शेयर किया।
रिपोर्ट – नौमान माजिद
यह भी पढ़ें : Barabanki: डीएम शशांक त्रिपाठी ने हाथों-हाथ कराया समस्या का समाधान; 15 मिनट में बनवाकर फरियादी के हाथ पर रख दिया राशन कार्ड
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
350
















