Barabanki: मोहर्रम को लेकर मसौली में शांति समिति की बैठक, SDM और CO ने लोगों से की ये खास अपील


बाराबंकी, यूपी।
आगामी मोहर्रम पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से शुक्रवार को मसौली थाना परिसर में उपजिलाधिकारी सदर आनंद कुमार तिवारी और पुलिस क्षेत्राधिकारी रामनगर गरिमा पंत की अध्यक्षता में एक शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में उपस्थित संभ्रांतजनों से पर्व को अकीदत और सादगी से मनाने की अपील की गई।
पुरानी परंपराओं और सद्भाव पर जोर
बैठक में उपजिलाधिकारी आनंद कुमार तिवारी ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि मोहर्रम का पर्व हजरत इमाम हुसैन की शहादत की याद में मनाया जाता है, जो गम और सादगी का प्रतीक है। उन्होंने अपील की कि सभी लोग अलम और ताजिये के जुलूस परंपरागत रास्तों से ही निकालें और कोई नई परंपरा न डालें, जिससे किसी प्रकार का व्यवधान पैदा हो।

 

पुलिस क्षेत्राधिकारी रामनगर गरिमा पंत ने भी इसी बात पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि ताजिये की ऊंचाई पहले के बराबर ही रखी जाए और कोई फेरबदल न किया जाए। जुलूस पूर्व से निर्धारित मार्गों से ही निकाले जाएं, ताकि माहौल में कोई खलल न पड़े। उन्होंने विशेष रूप से युवाओं से अपील करते हुए कहा कि वे जोश में होश न खोएं और बुजुर्गों की सलाह पर ही त्यौहार मनाएं।
पुलिस सहयोग और सख्ती के निर्देश
प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार सिंह ने भी ताजियादारों से अलम और ताजियों का जुलूस निर्धारित मार्गों से ही निकालने तथा सकारात्मक सोच के साथ पर्व मनाने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि अमन-चैन बनाए रखने में सभी की बड़ी भूमिका होती है और पुलिस हर समय सहयोग के लिए मौजूद रहेगी। उन्होंने सहयोगियों से गांवों में अलम और ताजिया जुलूस के दौरान आने वाली समस्याओं की जानकारी भी ली।

श्री सिंह ने लोगों को सचेत करते हुए कहा कि यदि किसी ने माहौल खराब करने की कोशिश की, तो उनके विरुद्ध सख्त कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
विवादों का समाधान
बैठक में अलम जुलूस को लेकर कस्बा बड़ागांव के एक विवाद का आपसी सहमति से निस्तारण किया गया और न्यायालय के आदेश का पालन करने पर सहमति बनी। वहीं, कस्बा बांसा में कर्बला पर बनाए गए मछली पालन की झोपड़ी को दसवीं मोहर्रम को हटा लेने और ताजिया दफन के बाद पुनः बनाने पर भी सहमति बनी।
इस अवसर पर एसडीओ बिजली विमलेश मौर्य, अवर अभियंता विद्युत लाल जी सिंह, नायब तहसीलदार सैय्यद तहजीब हैदर, अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक सनत मिश्रा, वरिष्ठ उपनिरीक्षक शमशाद अली, प्रधान अनीस अफजाल, मुईन अंसारी, कलीम चौधरी, नूर मोहम्मद, रामसिंह, मतीन अंसारी, इकबाल अहमद और अन्य संभ्रांत नागरिक मौजूद रहे।
रिपोर्ट – मंसूफ अहमद

यह भी पढ़ें : Barabanki: जानलेवा हमले के आरोपी ‘दबंगों’ पर पुलिस नहीं दर्ज कर रही FIR, पीड़ित ने मेडिकल रिपोर्ट के साथ SP से लगाई न्याय की गुहार

यह भी पढ़ें  Barabanki: बिहार के जंगलराज की भेंट चढ़ी बाराबंकी की बेटी, बदमाशों ने बीच सड़क कनपटी पर गोली मारकर की हत्या

यह भी पढ़ें : Barabanki: पुलिस महकमे में चली ‘तबादला एक्सप्रेस’, एसपी अर्पित विजयवर्गीय ने कई थानेदारो को दिखाया पुलिस लाइंस का रास्ता; चौकी प्रभारियों के कार्यक्षेत्र में भी बड़ा फेरबदल

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!