अखिलेश यादव का सीएम योगी पर तंज: “मुख्यमंत्री को सड़क, फोरलेन और एक्सप्रेसवे में अंतर ही नहीं पता”

 


लखनऊ, यूपी।
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मौजूदा सरकार की सड़क और एक्सप्रेसवे निर्माण से जुड़ी घोषणाओं पर सवाल उठाते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर तीखा तंज कसा है।
अखिलेश यादव ने कहा, “हमारे मुख्यमंत्री को सड़क, फोरलेन और एक्सप्रेसवे में अंतर ही नहीं पता।” उन्होंने आरोप लगाया कि गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे, जिसे सरकार एक्सप्रेसवे बता रही है, वह दरअसल एक फोरलेन हाईवे है।
यादव ने लागत पर सवाल उठाते हुए कहा, “7000 करोड़ में से ₹2000 करोड़ किसानों का मुआवजा हटा दें, तो लगभग ₹5000 करोड़ रुपये बचते हैं। ₹5000 करोड़ को 91 किलोमीटर की सड़क से डिवाइड कर दें, तो लगभग ₹50 करोड़ प्रति किलोमीटर की लागत से यह फोरलेन बनाया जा रहा है।”
उन्होंने आगे तंज कसते हुए कहा, “हमारे मुख्यमंत्री को सड़क, फोरलेन और एक्सप्रेसवे में अंतर ही नहीं पता। और अगर पता है तो मानकों से खिलवाड़ करने वाले अधिकारियों के खिलाफ क्या वो कार्रवाई करेंगे।” सपा अध्यक्ष ने इस लागत को जनता के साथ धोखा बताया, “तारकोल से बनी सड़क पर ₹50 करोड़ प्रति किलोमीटर खर्च करना जनता के साथ धोखा है।”

रिपोर्ट – नौमान माजिद

यह भी पढ़ें : Barabanki: पुलिस महकमे में चली ‘तबादला एक्सप्रेस’, एसपी अर्पित विजयवर्गीय ने कई थानेदारो को दिखाया पुलिस लाइंस का रास्ता; चौकी प्रभारियों के कार्यक्षेत्र में भी बड़ा फेरबदल

यह भी पढ़ें : Lucknow: प्रेम कहानी का दुखद अंत! प्रेमी की हत्या से आहत प्रेमिका ने दी जान; तीन दिन पहले हुई थी संजय की निर्मम हत्या

Barabanki Express
यह भी पढ़ें  Barabanki: दो शातिर वाहन चोर गिरफ्तार, शादी समारोह एवं भीड़भाड़ वाले इलाको से चुराते थे लक्जरी गाड़िया
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!