
लखनऊ, उत्तर प्रदेश।
राजधानी लखनऊ में एक मुस्लिम युवक ने घर वापसी कर सनातन धर्म अपना लिया है। गोरखपुर निवासी मोहम्मद करीम अब हिंदू नाम अमन शाह से जाने जाएंगे। उन्होंने शहर के नीलकंठ मंदिर में विधि-विधान से सनातन धर्म में वापसी की, इस दौरान हवन-पूजन, गंगा स्नान और गोमूत्र का सेवन भी किया गया।
घर वापसी के बाद अमन शाह ने कहा कि सनातन धर्म संसार का सबसे प्राचीन और सहिष्णु धर्म है। उन्होंने आगे कहा कि इस धर्म में उन्हें पूरी स्वतंत्रता और सम्मान मिलता है। अमन ने यह भी स्पष्ट किया कि उन्होंने यह निर्णय अपनी पूरी इच्छा और समझ से लिया है।
इस घर वापसी कार्यक्रम का नेतृत्व राष्ट्रीय युवा वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष देव प्रकाश शुक्ला ने किया। शुक्ला ने इस अवसर पर कहा कि जो भी व्यक्ति अपने मूल धर्म में लौटना चाहता है, उसका हमेशा स्वागत है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि अमन शाह सनातन धर्म का सम्मान करेंगे और अपने दैनिक जीवन में रामायण-गीता का पाठ करेंगे।
रिपोर्ट – नौमान माजिद
यह भी पढ़ें : Barabanki: जीआईसी निन्दूरा के छात्र विजय ने रच डाला इतिहास, पहले ही प्रयास में NEET उत्तीर्ण कर बढ़ाया जनपद का मान
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
299
















