Barabanki:  सतरिख पुलिस ने पेश की बहादुरी की मिसाल, वांछित चोर के पैर में गोली मारकर बनाया ऑपरेशन “लंगड़ा” का शिकार

 


बाराबंकी-यूपी।
UP के बाराबंकी ज़िले में शुक्रवार की देर रात बाइक सवार बदमाश और सतरिख थाने की पुलिस टीम के बीच मुठभेड़ हो गयी। इस दौरान पुलिस टीम ने बदमाश को ऑपरेशन लंगड़ा का शिकार बनाते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद पैर में गोली लगने से ज़ख़्मी बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। अभियुक्त के कब्जे से 01 अदद मोटरसाइकिल बिना नम्बर प्लेट, 01 अदद अवैध तमंचा, 01 अदद खोखा व दो अदद जिंदा कारतूस, 01 अदद स्मार्ट वाच, 01 अदद ब्लूटूथ आदि बरामद किया गया।

Barabanki: सुहागरात से पहले उजड़ गया नई नवेली दुल्हन का सुहाग, शादी के अगले ही दिन दूल्हे ने कर लिया सुसाइड, हाईटेंशन लाइन के खंभे से चिपका मिला शव

मुठभेड़ की जानकारी देते हुए बाराबंकी के एएसपी साउथ डॉक्टर अखिलेश नारायण सिंह ने बताया कि दिनांक 02.05.2025 को थाना सतरिख पुलिस टीम द्वारा लूट व चोरी की घटनाओं की रोकथाम हेतु गश्त की जा रही थी। इसी दौरान कमरपुर चौराहे के पास एक बिना नम्बर प्लेट की संदिग्ध मोटरसाइकिल आते हुए दिखी, जिसे रुकने का इशारा किया गया तो मोटरसाइकिल सवार संदिग्ध व्यक्ति पुलिस टीम को देख कर दाहिने मुड़कर जाटा-बरौली की तरफ भागने लगा। पुलिस टीम द्वारा स्वाट टीम व चौकी मानपुर को सूचित करते हुए संदिग्ध व्यक्ति का पीछा कर उसे घेर लिया गया। संदिग्ध व्यक्ति द्वारा गिरफ्तारी से बचने के लिए पुलिस टीम पर फायरिंग की गई। पुलिस द्वारा की गई आत्मरक्षार्थ फायरिंग में बदमाश के पैर में गोली लगने से घायल हो गया। घायल अभियुक्त महेन्द्र कुमार पुत्र विश्वनाथ निवासी भेड़िहन पुरवा मजरे सिकन्दरपुर थाना सतरिख को गिरफ्तार कर उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया।

यह भी पढ़ें :  Barabanki: डीएम-एसपी ने पैदल मार्च कर शहर की ट्रैफिक व्यवस्था का लिया जायज़ा, EO को छाया चौराहे का जीर्णोद्धार कराने के दिए निर्देश

यह भी पढ़ें  Barabanki: विभिन्न समस्याओं को लेकर ग्राम पंचायत एवं ग्राम विकास अधिकारियों का धरना, मुख्यमंत्री को भेजा 10 सूत्रीय मांगपत्र
फ़ोटो : मुठभेड़ की जानकारी देते ASP डॉ0 अखिलेश नारायण सिंह
एएसपी श्री सिंह ने बताया कि आरम्भिक जांच से ज्ञात हुआ कि अभियुक्त थाना सतरिख पर पंजीकृत चोरी के दो मकुदमों में वांछित था। अभियुक्त द्वारा अपने साथी दिवाकर पुत्र रामसनेही यादव निवासी भड़िहन पुरवा मजरे सिकन्दरपुर थाना सतरिख के साथ मिलकर कार से रेकी करने के पश्चात दुकानों व घरों को चिन्हित कर चोरी की वारदातों को अंजाम दिया जाता था। दिवाकर को दिनांक- 30.04.2025 को गिरफ्तार किया जा चुका है, जिसके कब्ज से एक अदद स्मार्ट फोन, दो अदद की-पैड मोबाइल, दो अदद ब्लूटूथ नेक बैण्ड डिवाइस, दो अदद स्मार्ट वाच, एक अदद लोहे का सब्बल, एक अदद प्लास, डीवीआर का पावर केबल/पार्ट, एक अदद अवैध तमंचा मय 01 अदद जिंदा कारतूस, घटना कारित में प्रयुक्त मारूती कार UP 32 BX 1932 बरामद किया गया था।

यह भी पढ़ें :  Barabanki: सील विद्यालय में अवैध रूप से होता मिला कक्षाओं का संचालन, BEO ने पुनः सील कर अधिकारियों को भेजी रिपोर्ट

एएसपी श्री सिंह ने बताया कि अभियुक्तगण द्वारा दिनांक 11/12.03.2025 की रात्रि कमरपुर सरैया स्थित मोबाइल की दुकान व कास्मेटिक की दुकान से मोबाइल व स्मार्ट वाच तथा नकदी तथा दिनांक 01.04.2025 को कमरपुर स्थित वी0एस0 ट्रेडर्स गल्ला की दुकान से सीसीटीवी डीवीआर व केबल चोरी की गयी थी। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त बेहद शातिर किस्म का चोर है जिसके खिलाफ जनपद बाराबंकी व लखनऊ के विभिन्न थानों में आधा दर्जन से अधिक मुकदमे पंजीकृत है।

रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद / अली चांद

यह भी पढ़ें :  Barabanki: वाह री कोतवाली पुलिस….महिला से सरेआम मारपीट व छेड़छाड़ के आरोपियों का शांतिभंग में कर दिया चालान, एसपी के हस्तक्षेप पर 10 दिन बाद दर्ज हो सकी FIR

Barabanki Express
यह भी पढ़ें  Barabanki: अधीक्षण अभियंता ने बिजली बिल राहत योजना का किया शुभारंभ, ₹5.85 लाख राजस्व वसूली; 2 बकायेदारों के काटे कनेक्शन
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!