
बाराबंकी-यूपी।
बाराबंकी जिले के मसौली ब्लाक के पूर्व माध्यमिक विद्यालय अकबर धनेठी मे शनिवार को शारदा संगोष्ठी और वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ खंड शिक्षा अधिकारी फिजा मिर्जा ने दीप प्रज्वलन और मां सरस्वती की आराधना के साथ किया। कार्यक्रम मे स्कूल के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियों से अभिभावकों व ग्रामीणों का मन मोह लिया।
कार्यक्रम मे उपस्थित अभिभावकों एवं शिक्षकों से रूबरू होते हुए खंड शिक्षा अधिकारी फिजा मिर्जा ने कहा कि ग्रामीण परिवेश में भी अनेक प्रतिभाएं छिपी हैं। बस उन्हें सही मंच देने की आवश्यकता है। उन्होंने समाज से परिषदीय विद्यालयों के प्रति विश्वास बनाए रखने की अपील की। प्रधानाध्यापक विश्वनाथ वर्मा ने अभिभावकों को सरकार के महत्वाकांक्षी निपुण कार्यक्रम के बारे में विस्तार से जानकारी दी। विद्यालय प्रबंध समिति अध्यक्ष मुरली मनोहर ने कहा कि हम सभी की जिम्मेदारी है कि कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रह जाए।
खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा सत्र में सबसे अधिक उपस्थिति वाले बच्चों, निपुण बच्चों, सुलेख प्रतियोगिता में प्रथम रहने वाले बच्चों और सांस्कृतिक कार्यक्रम में अच्छा प्रतिभाग करने वाले बच्चों को मेडल, ट्रॉफी आदि सामग्री देकर पुरस्कृत किया गया। इस मौक़े पर प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष सुरेश चंद्र, प्रधानाध्यापक सफदरगंज अनिता भारती, सायरा बानो, संतोष कुमारी, अर्चना वर्मा, मनोज कुमार, नारेन्द्र कुमार आदि लोग मौजूद रहे।

रिपोर्ट – नूर मोहम्मद
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
290
















