बाराबंकी-यूपी।
उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक ने भ्रष्टाचार पर कड़ा प्रहार करते हुए शुक्रवार की शाम बाराबंकी के डिप्टी सीएमओ डॉ0 राजीव दीक्षित को निलंबित कर दिया है। सीएमओ डॉ0 अवधेश कुमार यादव के खिलाफ भी विभागीय कार्रवाई के निर्देश प्रमुख सचिव स्वास्थ्य को दिए गए हैं।डायग्नोस्टिक सेंटर का पंजीकरण कराने के नाम पर रुपये मांगने का वीडियो होने के बाद डीएम की जांच रिपोर्ट पर यह कार्रवाई की गई है।
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने अपनी सोशल मीडिया आईडी पर यह जानकारी सार्वजनिक की है। जिसमें उन्होंने कहा है कि बाराबंकी डीएम ने सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो के संबंध में जांच रिपोर्ट भेजी थी। जिसमें कहा गया था कि पीसीपीएनडीटी का पटल देखने वाले डिप्टी सीएमओ डॉ0 राजीव दीक्षित का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें डॉ0 दीक्षित अपने कमरे में बैठकर डायग्नोस्टिक सेंटर के पंजीकरण कराने को लेकर रुपयों की मांग कर रहे थे। इस वीडियो की जांच सीडीओ अन्ना सुदन से कराई गई थी। सीडीओ की जांच रिपोर्ट को शासन भेजते हुए डीएम ने कार्रवाई की संस्तुति की थी। जिस पर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने डॉ0 राजीव दीक्षित को निलम्बित कर दिया है। इसके साथ ही सीएमओ डॉ0 अवधेश यादव पर भी कार्रवाई के निर्देश प्रमुख सचिव स्वास्थ्य को दिया है।
गौरतलब है कि इससे पहले आयुष चिकित्सकों की हुई भर्ती में भी डॉक्टर राजीव दीक्षित पर वसूली के आरोप लग चुके है। तमाम शिकायतों के बाद भी सीएमओ डॉ0 अवधेश यादव ने उन्हें कई महत्वपूर्ण पदों पर बनाए रखा था। तीन साल पहले शासन के निर्देश पर चिकित्सकों के हुए व्यापक तबादले में भी डॉ0 राजीव दीक्षित का तबादला गैर जनपद हुआ था। इसके बाद तत्कालीन सीएमओ से वरिष्ठताक्रम को गलत बताते हुए प्रत्यावेदन भेजा गया। जिसे लखनऊ में दबा दिया गया। इसके बाद वह बाराबंकी में ही बने रहे। डिप्टी सीएम द्वारा की गई कार्रवाई के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।
रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद

Author: Barabanki Express
Barabanki Express News 24×7 is the most credible hindi news portal of District Barabanki. pls follow to get updates what's happening around ur City and District
1,027