
बाराबंकी-यूपी।
स्वाट, सर्विलास एवं मसौली थाने की संयुक्त पुलिस टीम ने मोबाइल टावर के गार्ड के साथ मिलकर मोबाइल टावरों से बैटरी चोरी करने वाले सात अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्ज़े से पुलिस ने एक लाख की नगदी सहित चोरी की गयी 28 बैटरियां भी बरामद करी है। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायालय में पेश किया जहां से सभी को जेल भेज दिया गया है।
मामले की जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी विकास चन्द्र त्रिपाठी ने बताया कि मैनुअल इंटेलीजेन्स एवं डिजिटल डेटा की मदद से स्वाट, सर्विलांस एवं मसौली थाने की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा लखनऊ अयोध्या राष्ट्रीय राजमार्ग के निकट स्थित ग्रीन गार्डेन सिटी के पास से अभियुक्त पवन उर्फ सूरज पुत्र रामू, राहुल कुमार उर्फ अनूप पुत्र स्व0 लल्लन, सुनील कनौजिया पुत्र स्व0 घसीटे कनौजिया, आमिर खान उर्फ शेरु पुत्र सिराज अहमद, अबू सामा उर्फ ओसामा पुत्र ताजुद्दीन, मो0 इरफान पुत्र मो0 इदरीस, मो0 दिलशाद पुत्र मो0 रशीद को गिरफ्तार कर अभियुक्तों के कब्जे से मोबाइल टावरों से चोरी की गयी 28 अदद बैटरी व चोरी की घटनाओं से सम्बन्धित एक लाख रुपये नकद बरामद किया गया है।
एएसपी श्री त्रिपाठी ने बताया कि अभियुक्तों का एक गैंग है जो गांव व कस्बों के बाहर स्थित मोबाइल टावरों की रेकी करने के पश्चात मोबाइल टावरों से बैट्रियों को चोरी करके कबाड़ी का काम करने वाले मो0 दिलशाद, मो0 इरफान, अबूसामा उर्फ ओसामा को बेंच देते हैं। पूछताछ में सामने आया है कि अभियुक्तों ने 10 मार्च की रात्रि को मसौली थाना क्षेत्र के कस्बा सआदतगंज स्थित मोबाइल टावर से बैटरी चोरी की थीं। इसके अतिरिक्त अभियुक्तों ने थाना रामसनेहीघाट, थाना सफदरगंज, थाना टिकैतनगर, जनपद अयोध्या के थाना रुदौली क्षेत्र के विभिन्न मोबाइल टावरों से भी बैट्रियों को चोरी करके बेचने का जुर्म स्वीकार किया हैं।
यह भी पढ़े : ट्रक मालकिन की शिकायत पर एसपी ने ड्राइवर और उसके भाई पर गंभीर धाराओं में दर्ज कराई एफआईआर
एएसपी ने बताया कि चोरी की घटनाओ मे मुख्य भूमिका निभाने वाला सफदरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम पलहरी स्थित टावर का गार्ड
मो0 अफजल पुत्र नियामतउल्ला व उसके दो अन्य साथी नीरज व राजेश कुमार मौक़े से फरार हो गए, जिनकी गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है।
रिपोर्ट – नूर मोहम्मद
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
854
















