Barabanki: बोरिंग योजना में रिश्वतखोरी की शिकायत पर भड़के डीएम शशांक त्रिपाठी, अधिकारियों-कर्मचारियों को कार्रवाई का दिया अल्टीमेटम

 


बाराबंकी-यूपी।
बुधवार को जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी ने विकास खंड फतेहपुर कार्यालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने प्रेरणा कैंटीन, बीडीओ आवास देखा। मनरेगा ऑपरेटर से पेमेंट की जानकारी ली। मनरेगा रजिस्टर में चेक लिस्ट रखने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने ब्लॉक कार्यालय की आलमारी खोलवाकर कर्मचारियों की सेवा पुस्तिका, जीपीएफ पासबुक, निराश्रित, दिव्यांग और वृद्धा पेंशन सहित विभिन्न योजनाओं की फाइलें देखी और आवश्यक निर्देश दिए।

Barabanki: भयानक रूप ले रहा अवैध रोज़ही का धंधा, आत्महत्या को मजबूर हैं सूदखोरों के चंगुल में फंसे कई परिवार

खंड विकास अधिकारी को निर्देशित करते हुए डीएम ने कहा कि नोटशीट बनाकर ही अभिलेखों का अनुमोदन कराया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि बोरिंग में पैसा लेने की शिकायतें मिल रही है जिस पर कार्यवाही की जाएगी। डीएम ने बंद पड़े आवासों की मरम्मत कराने के साथ ही कैंटीन को चालू कराने के भी निर्देश दिए। डीएम ने कार्यो में शिथिलता बरतने वाले एक सचिव पर कार्यवाही के भी निर्देश दिए।

इसके पश्चात जिलाधिकारी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र(सीएचसी) फतेहपुर का निरीक्षण किया। अस्पताल में निरीक्षण के दौरान स्टाफ की उपस्थिति पंजिका, ओपीडी पंजिका, दवा वितरण कक्ष, लेबर रूम, इमरजेंसी रूम, स्टोर रूम के साथ महत्वपूर्ण अभिलेख देखे। जिलाधिकारी ने एक्स-रे सम्बन्धी जानकारी ली और स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर बनाकर अस्पताल आने वाले मरीजों के समुचित इलाज व अस्पताल में एन्टी रैबीज के इंजेक्शन सहित जरूरी सभी दवाओं की उपलब्धता के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने दो मरीजों राम कुमार और फूलमती से बातचीत कर स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी ली जिसपर वह सन्तुष्ट नजर आए।

Barabanki: अवर अभियंता की लापरवाही से करंट की चपेट में आकर झुलसे लाइनमैन की इलाज के दौरान मौत, जेई समेत दो के खिलाफ केस दर्ज

इसके बाद डीएम ने ग्राम पंचायत उजरवारा में चौपाल लगाकर जनता की समस्याएं सुनी। ग्रामीणों द्वारा तय रोस्टर के अनुसार पर्याप्त विद्युत आपूर्ति नहीं मिलने और मीटर रीडर द्वारा प्रतिमाह विद्युत बिल नहीं जनरेट किए जाने की शिकायत पर डीएम ने सम्बंधित अधिकारियों को उक्त समस्याओं के त्वरित निदान के निर्देश दिए। डीएम ने प्रधानमंत्री आवास योजना, मनरेगा योजना, गोल्डेन आयुष्मान कार्ड, पेंशन, के सी सी, स्वयं सहायता समूह आदि योजनाओं की समीक्षा करते हुए जन समस्याओं के निस्तारण के साथ ही किसान सम्मान निधि, हैंडपंप, शौचालय आदि योजनाओं का लाभ सभी पात्रों को दिलाने के निर्देश दिए। मृतक रेनू देवी के परिजनों की शिकायत पर एलडीएम को निर्देशित करते हुए कहा कि एक सप्ताह में परिजनों को बीमा सम्बन्धी धनराशि उपलब्ध कराई जाए।
रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद

यह भी पढ़े :  Barabanki: नहर में मिला 45 वर्षीय अज्ञात महिला का अर्धनग्न शव, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका से मचा हड़कंप

Barabanki Express
यह भी पढ़ें  Barabanki: दो शातिर वाहन चोर गिरफ्तार, शादी समारोह एवं भीड़भाड़ वाले इलाको से चुराते थे लक्जरी गाड़िया
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!