बाराबंकी-यूपी।
लखनऊ-बहराइच राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित महाराजा ढाबे के पीछे बह रही धरौली माइनर नहर मे बुधवार को 45 वर्षीय अज्ञात महिला का अर्धनग्न शव मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची मसौली पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के सिर सहित पेट एव कंधे पर खरोच के निशान होने के कारण अंदेशा लगाया जा रहा है कि कही से शव लाकर नहर मे छोड़ा गया है।
बुधवार की भोर महराजा ढाबे के कर्मचारी शौच के लिए ढाबे के पीछे माईनर नहर मे गये तो नहर मे नाम मात्र के बह रहे पानी मे एक अर्धनग्न महिला का शव देख ढाबा संचालक रामचंद्र को जानकारी दी। सूचना पर पहुंची मसौली पुलिस ने नहर मे पड़ी अर्धनग्न महिला के शव को बाहर निकाल कर शिनाख्त के काफी प्रयास किये परन्तु शिनाख्त नही हो सकी। जिसके बाद पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। वही फील्ड यूनिट की टीम ने भी मौक़े पर पहुंचकर जांच की। मृतका के दाहिने हाथ पर सुनील की औरत लिखा हुआ है।
हाइवे से मात्र दो सौ मीटर की दूरी पर स्थित माईनर नहर मे 45 वर्षीय अर्धनग्न महिला का शव मिलना कही न कही किसी वारदात की ओर भी संकेत कर रहा है। ढाबे के पीछे स्थित वाहन पार्किंग से घटनास्थल मिला हुआ है। जिससे इसके पीछे किसी ट्रक ड्राइवर की घिनौनी हरकत होने का भी अंदेशा जताया जा रहा है। जिसकी पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही हो सकती है। वही प्रभारी निरीक्षक यशकान्त सिंह का कहना है कि महिला अर्धविक्षिप्त हो सकती है जिसकी नहर मे गिरने से मौत हो गयी है।
रिपोर्ट – नूर मोहम्मद

Author: Barabanki Express
Barabanki Express News 24×7 is the most credible hindi news portal of District Barabanki. pls follow to get updates what's happening around ur City and District
505