
बाराबंकी-यूपी।
बाराबंकी में शराब के नशे में एक युवक हैवान बन गया। मामूली से बात पर अपने बीमार पिता की पिटाई कर डाली। पिता को बचाने दौड़े भाई व भतीजे पर दांतों और नाखूनों से हमला कर गंभीर रुप से घायल कर दिया। जिन्हें स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वही पीड़ित पिता ने पुलिस को लिखित तहरीर देकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग करी है।
मामला बाराबंकी ज़िले की फतेहपुर कोतवाली क्षेत्र के हसनपुर टांडा गांव का है। यहां एक शराबी युवक अमन ने मामूली बात पर अपने बीमार पिता कल्लू को पीटना शुरू कर दिया। पिता की चीखें सुनकर पड़ोस मे ही रहने वाला भाई वारिस अली उन्हें बचाने दौड़ा तो अमन ने उसके ऊपर भी हमला कर दिया और उसकी उंगली को दांतो से चबाकर अलग कर दिया। इसी बीच वारिस का बेटा इम्तियाज उसकी मदद को आया तो नशे में आपा खो चुके अमन ने उसे भी नहीं बक्शा और नाखूनो से नोचकर उसे भी घायल कर दिया। परिजनों ने दोनों को उपचार हेतु फतेहपुर सीएचसी मे भर्ती करवाया है। वही पीड़ित कल्लू ने थाने मे तहरीर देकर आरोपी अमन के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग की है।
रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
534
















