Lucknow: पत्रकार की नृशंस हत्या को लेकर आईना ने गांधी प्रतिमा पर किया शांतिपूर्ण विरोध, पत्रकार सुरक्षा कानून बनाए जाने की फिर उठी मांग

 


लखनऊ-यूपी।
सीतापुर में दैनिक जागरण के पत्रकार राघवेंद्र वाजपेई की निर्मम नृशंस हत्या किए जाने के विरोध में ऑल इंडिया न्यूज़ पेपर एसोसिएशन (आईना) ने गांधी प्रतिमा पर बैठकर हाथों में स्लोगन लिखी तख्तियां लेकर शांतिपूर्ण विरोध दर्ज किया। इस शांतिपूर्ण विरोध में आईना के पदाधिकारी सहित कई टीवी चैनल के पत्रकार और समाचार पत्रों के संवाददाताओं ने पहुंचकर अपना विरोध दर्ज कराया। सभी पत्रकारों ने प्रमुखता से पत्रकार सुरक्षा कानून बनाए जाने की मांग की।

Sitapur: बदमाशों को नही रहा क़ानून का ख़ौफ़, पत्रकार की हत्या के बाद अब पूर्व प्रधान पर क़ातिलाना हमला, पांच गोलियां लगने के बाद नाज़ुक हालत में लखनऊ रेफर

प्रदेश के पत्रकारों में इस राघवेन्द्र हत्याकांड को लेकर काफी आक्रोश देखने को मिल रहा है। आईना के राष्ट्रीय महासचिव अरूण मिश्रा ने कहा पत्रकारों की हत्या और उन पर जुर्म किया जाना भारी चिंता का विषय है। पत्रकारों पर हमले इस बात के संकेत हैं कि हमें भयभीत करते हुए डराने का प्रयास किया जा रहा है, ताकि हम अपने आत्मबल से बिल्कुल टूट जाए। हमारी सरकार से यही मांग है कि सभी पत्रकारों को आत्मरक्षा के लिए कम समय में न्यूनतम दर पर आर्म्स लाइसेंस दिया जाए। इसके साथ ही पत्रकार सुरक्षा आयोग का गठन किया जाए।

Lucknow: 10 लाख दो नही तो आतंकवादी साबित कर फर्ज़ी मुकदमें में फंसवा दूंगा… मीट विक्रेता ने बीजेपी विधायक पर रंगदारी मांगने का लगाया आरोप

आईना के राष्ट्रीय सलाहकार सुशील दुबे ने अपने वक्तव्य में पत्रकारों की पीड़ा और उनके दर्द को साझा करते हुए कहा की जो गांव कस्बे और सच्चे पत्रकार हैं, हमें उनके कलम की स्याही नहीं सूखने देनी है। उनकी सच्ची लेखनी को लेकर आए दिन उन्हें प्रताड़ित किया जाता है। उनका शोषण किया जाता है या फिर उनकी हत्या कर दी जाती है। हमें उनकी सुरक्षा करनी है। मैं माननीय योगी जी से उनकी सुरक्षा की मांग करता हूं। आईना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय वर्मा, प्रदेश अध्यक्ष परमजीत सिंह, आईना के सचिव एन आलम, उपाध्यक्ष नौशाद, नफीस सहित कई पत्रकारों ने अपने वक्तव्य देकर इस जघन्य हत्याकांड पर आक्रोश व्यक्त किया।

रिपोर्ट – नौमान माजिद

यह भी पढ़े :  Barabanki: ग़रीबी और आर्थिक तंगी से जूझ रहे दंपति ने 1.60 लाख में बेच दिया जिगर का टुकड़ा, दंपति समेत चार लोगों पर मुकदमा दर्ज

Barabanki Express
यह भी पढ़ें  Barabanki: विभिन्न समस्याओं को लेकर ग्राम पंचायत एवं ग्राम विकास अधिकारियों का धरना, मुख्यमंत्री को भेजा 10 सूत्रीय मांगपत्र
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!