
बांदा-यूपी।
जिलाधिकारी जे रीभा के निर्देश पर सोमवार को नगर मजिस्ट्रेट संदीप केला के नेतृत्व में नगर पालिका की टीम व पुलिस बल द्वारा तहसील के पास से लेकर रोडवेज तक अवैध अतिक्रमण हटाया गया। इस दौरान दुकानदारों द्वारा सड़क पर फैलाए टीन-टप्पर व डिब्बो को बुलडोजर द्वारा ध्वस्त करते हुए अतिक्रमणकारियों को सख़्त चेतावनी दी गयी।
नगर मजिस्ट्रेट रजत वर्मा ने अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि मानकों के अनुरूप अपना कार्य करें अगली बार अतिक्रमण किया तो भारी जुर्माने के साथ उनकी बिजनेस प्रापर्टी पर ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की जायेगी। नगर मजिस्ट्रेट संदीप केला ने बताया कि यह अभियान निरंतर चलाया जाएगा और अवैध तरीके से रोड पर अतिक्रमण करते हुए पाए जाने पर भारी जुर्माने के साथ बिजनेस प्रॉपर्टी पर भी ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की जाएगी। अभियान में खाद्य सुरक्षा अधिकारी बांदा, खाद्य एवं सफाई निरीक्षक हेमन्त प्रसाद, राजस्व पर्यवेक्षक रामजस सिंह, नवल बाबू, गौरव सहित नगर पालिका परिषद बांदा के अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – नवल तिवारी
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
372
















