Barabanki: एएनटीएफ थाना टीम की बड़ी सफलता, डेढ़ करोड़ की अवैध स्मैक के साथ शातिर तस्कर गिरफ्तार, ई-रिक्शा से करता था तस्करी

 


बाराबंकी-यूपी।
बाराबंकी ज़िले की एएनटीएफ थाना टीम ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए ई-रिक्शा से मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले शातिर तस्कर को गिरफ्तार कर उसके कब्ज़े से डेढ़ करोड़ रुपए कीमत की 01 किलो 520 ग्राम अवैध स्मैक व तस्करी में प्रयुक्त ई-रिक्शा बरामद किया है। पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार तस्कर मादक पदार्थो की तस्करी के आरोप में पहले भी दो बार जेल की हवा खा चुका है।

मामले की जानकारी देते हुए एएनटीएफ थाना प्रभारी एनुद्दीन ने बताया कि अवैध मादक पदार्थो की तस्करी करने वाले अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपाधीक्षक, एएनटीएफ, ऑपरेशनल यूनिट लखनऊ के नेतृत्व में एएनटीएफ थाना बाराबंकी की टीम द्वारा मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले शातिर तस्कर फैयाज उर्फ फज्जी पुत्र मोहम्मद इसहाक उम्र करीब 45 वर्ष निवासी ग्राम सराय हिजरा थाना कोठी जनपद बाराबंकी को गिरफ्तार कर, उसके कब्जे से डेढ़ करोड़ रुपए कीमत की 01 किलो 520 ग्राम अवैध स्मैक 01 ई-रिक्शा नं0 UP32YN2491 बरामद किया गया है। गिरफ्तार तस्कर के खिलाफ कोतवाली नगर, जनपद बाराबंकी में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कराकर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

एएनटीएफ प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त अवैध स्मैक खरीद कर अधिक लाभ कमाने के उद्देश्य से ग्राहक ढूंढकर बेचने का काम करता है। पुलिस को चकमा देने के लिए उसने ई-रिक्शा खरीदा था। जिससे लोगों को लगता है कि वो ई-रिक्शा चलाकर अपना निर्वाहन करता है। जबकि अभियुक्त ने ई-रिक्शा केवल दिखावे व तस्करी में उपयोग करने के लिए ही खरीदा था। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्त करीब 20 वर्ष पूर्व जनपद उन्नाव व करीब 08 वर्ष पूर्व थाना कोठी में अवैध मादक पदार्थ की तस्करी में पकड़ा जा चुका है। अभियुक्त से पूंछतांछ में काफी लाभप्रद जानकारियाँ प्राप्त हुयीं है जिसके सम्बन्ध में फारवर्ड एवं बैकवर्ड लिंकेज पर कार्य करते हुए, इस अपराध में संलिप्त इसके अन्य साथियों के विरूद्ध भी जानकारी प्राप्त कर कार्यवाही की जा रही है।
रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद

यह भी पढ़े :  Sitapur: पहले फोन पर दी धमकी…फिर दिनदहाड़े दैनिक जागरण के पत्रकार को गोलियों से भून डाला, चाक चौबंद कानून व्यवस्था के दावों की बदमाशों ने खोल दी पोल

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

Barabanki Express News 24×7 is the most credible hindi news portal of District Barabanki. pls follow to get updates what's happening around ur City and District

28995
आपकी राय

बाराबंकी 53 लोकसभा क्षेत्र से आप किस प्रत्याशी को अपने सांसद के तौर देखना पसंद करते हैं ?

और पढ़ें

error: Content is protected !!
23:07