Lucknow: रोड सेफ्टी में पूरे देश मे अव्वल रहा उत्तर प्रदेश परिवहन निगम,  फ्यूल एफिशिएंसी में भी मिला रनर अप अवार्ड

 


लखनऊ-यूपी
उत्तर प्रदेश परिवहन निगम को रोड सेफ्टी अवार्ड में प्रथम एवं फ्यूल एफिशिएंसी अवार्ड में रनर-अप रहने पर देश की जानी मानी पूर्व आईपीएस अधिकारी डॉ०किरण बेदी ने आज नई दिल्ली में एएसआरटीयू द्वारा आयोजित नेशनल पब्लिक बस ट्रांसपोर्ट एक्सीलेंस अवार्ड 2023-2024 के अवसर पर उक्त पुरस्कार को प्रदान किया। उन्होंने बधाई देते हुए कहा कि परिवहन निगम लगातार बेहतर कार्य कर रहा है। उन्होंने परिवहन निगम में कार्यरत सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को इसके लिए बधाई दी।

Lucknow: अगले पांच वर्षों में 5000 महिला समूहों की 50 हज़ार सदस्यों को रेशम उत्पादन एवं उद्योग से जोड़ेगी योगी सरकार

परिवहन निगम की तरफ से उक्त पुरस्कार प्राप्त करने वाले सीजीएम (टी) राजीव आनंद ने यह जानकारी देते हुए बताया कि एसोसिएशन ऑफ स्टेट रोड ट्रांसपोर्ट अंडरटेकिंग (एएसआरटीयू) द्वारा यह अवार्ड दिया गया है। गत वर्ष भी परिवहन निगम को उक्त दो श्रेणियां में अवार्ड मिल चुका है। उन्होंने बताया कि 6 कैटेगरी में परिवहन निगम द्वारा नॉमिनेशन भेजा गया था जिसमें से दो कैटेगरी में परिवहन निगम को अवार्ड प्राप्त हुआ है। उन्होंने कहा कि माननीय परिवहन मंत्री जी के कुशल नेतृत्व में परिवहन निगम लगातार बेहतर कार्य कर रहा है। इस अवसर पर जी एम टेक्निकल एस एल शर्मा, जी एम ऑपरेशन सुश्री अंबरीन अख्तर एवं जी एम एमआईएस/पीआरओ अमर नाथ सहाय उपस्थित थे।
रिपोर्ट – नौमान माजिद

यह भी पढ़े :  Ayodhya: मातम में बदला शादी का जश्न, सुहागरात की सुबह कमरे में मिले दूल्हा-दुल्हन के शव, पत्नी बेड पर तो पंखे से लटका मिला पति

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

यह भी पढ़ें  Barabanki: विभिन्न समस्याओं को लेकर ग्राम पंचायत एवं ग्राम विकास अधिकारियों का धरना, मुख्यमंत्री को भेजा 10 सूत्रीय मांगपत्र

और पढ़ें

error: Content is protected !!