Barabanki: तेज़ रफ़्तार डंपर फिर बना दर्दनाक हादसे का सबब, बाइक में मारी टक्कर, पहिए के नीचे कुचलकर एक की मौत, दूसरा घायल


बाराबंकी-यूपी।
बाराबंकी के कुर्सी इलाक़े में तेज़ रफ़्तार डंपर एक बार फिर दर्दनाक हादसे का सबब बन गया। डंपर की टक्कर के बाद बाइक सवार एक युवक की जहां पहिए के नीचे कुचल जाने से मौक़े पर ही दर्दनाक मौत हो गयी, वही उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद डंपर चालक डंपर मौक़े पर ही छोड़कर फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने डंपर हटवाकर युवक के शव को निकलवाया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Barabanki: सरकारी कर्मचारी आचरण नियमावली का उल्लंघन कर व्यापार कर रहा ‘दबंग’ ग्राम विकास अधिकारी, पार्टनर से की लाखों की धोखाधड़ी, डीएम से शिकायत करने पर दे रहा जान से मारने की धमकी

राजस्थान प्रदेश के ग्राम मंजर जिला भरतपुर निवासी बलराम सैनी पुत्र मुकेश सैनी कुर्सी कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत कल्लू पुरवा गांव में किराए के मकान में रहकर क्षेत्र में नौकरी करते थे। आज सोमवार की शाम करीब 6:30 बजे अपने साथी मुकेश सिंह पुत्र विजय सिंह निवासी ग्राम रामपुर तहसील कठूमर जिला अलवर राजस्थान के साथ बाइक से जा रहे थे। अनवारी गांव के पास तेज रफ्तार डंपर ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे पीछे बैठे मुकेश सिंह तो उछलकर दूर जा गिरे, लेकिन बाइक चला रहे बलराम डंपर के पहिए के नीचे दब गए।

Barabanki: दूल्हे की जेब मे था कुछ ऐसा, नज़र पड़ते ही दुल्हन ने शादी से कर दिया इंकार, पुलिस के समझाने से भी नही बन सकी बात, बिन दुल्हन लौटी बारात

इस हादसे के बाद डंपर चालक डंपर को छोड़कर मौके से फरार हो गया, जिससे जाम की स्थिति बन गयी। हादसे की सूचना पर पहुंची कुर्सी पुलिस ने डंपर हटवाकर पहिए के नीचे दबे बलराम को निकाला, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए ज़िला मुख्यालय भेजा है वही हादसे में घायल मुकेश सिंह को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
रिपोर्ट – शादाब

यह भी पढ़े :  Lucknow: भतीजे की इस हरकत पर भड़की बसपा सुप्रीमो मायावती, पहले पद से हटाया अब आकाश को दिखा दिया पार्टी से बाहर का रास्ता

यह भी पढ़ें  Barabanki: दो शातिर वाहन चोर गिरफ्तार, शादी समारोह एवं भीड़भाड़ वाले इलाको से चुराते थे लक्जरी गाड़िया
Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!