Barabanki: शादी समारोह से लौट रहे बाइक सवार दो युवकों की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत


रामनगर-बाराबंकी।
शादी समारोह से घर लौट रहे बाइक सवार दो युवकों की सड़क हादसे में दर्दनाक मृत्यु हो गई। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आवश्यक कागजी कार्रवाई कर दोनों के शवों को पोस्टमार्टम हेतु जिला चिकित्सालय भेजा। एक ही गांव के दो नौजवानों की मृत्यु की सूचना से पूरे क्षेत्र में कोहराम मच गया है।

Barabanki: सरकारी कर्मचारी आचरण नियमावली का उल्लंघन कर व्यापार कर रहा ‘दबंग’ ग्राम विकास अधिकारी, पार्टनर से की लाखों की धोखाधड़ी, डीएम से शिकायत करने पर दे रहा जान से मारने की धमकी

प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना रामनगर अंतर्गत रानी बाजार त्रिलोकपुर मार्ग पर स्थित मोहरवा मोड के निकट रोड के किनारे गड्ढे में दो युवकों के शव मिलने की सूचना ग्रामीणों ने स्थानीय पुलिस को दी। सूचना पाते ही दल बल के साथ मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार त्रिपाठी ने जांच पड़ताल शुरू की। पास में ही एक पेड़ के पास मोटरसाइकिल भी क्षतिग्रस्त अवस्था मे पड़ी मिली। मृतकों की पहचान थाना रामनगर के ग्राम बिठौरा निवासी कलीराम (16) पुत्र बरसाती तथा कुंदन (18) पुत्र सुरेश के रूप में हुई। कुछ ही देर में दोनों मृतकों के परिजन भी घटनास्थल पर आ गए और खून से लथपथ युवको के शव देखकर परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने पंचनामा भरकर अंत परीक्षण के लिए जिला चिकित्सालय भेजा है।
फ़ाइल फ़ोटो : मृतक कलीराम (16 वर्ष) — मृतक कुंदन (18 वर्ष)
मृतक कुंदन के चाचा दिलीप ने बताया कि बीते रविवार को थाना रामनगर के ग्राम बिठौरा से शाम करीब 6:30 बजे एक बारात चंद्रसिहाली गई थी। शादी समारोह कार्यक्रम के बाद रात में ही लोग घर वापस आने लगे। यह दोनों बच्चे भी रात करीब 12:00 बजे शादी समारोह से वापस घर आ रहे थे। जिनकी सड़क हादसे में मोहरवा मोड ग्राम तेलियानी के निकट मृत्यु हो गई है। मोटरसाइकिल व मृतकों को देखने से लगता है कि किसी वाहन द्वारा टक्कर मार दिया गया है जिससे सड़क हादसे में दोनों की मृत्यु हो गई है। वही थाना प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार त्रिपाठी ने बताया कि ग्राम मिठौरा के दो लोगों की मोटरसाइकिल के पेड़ से टकरा जाने के कारण मृत्यु हो गई है, दोनों शवो को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
रिपोर्ट – निरंकार त्रिवेदी

यह भी पढ़ें :   Barabanki: खेत मे चोरी छिपे हो रहा अवैध मिट्टी खनन रोकने गए खेत मालिक को खनन माफियाओ ने पीटा, पुलिस ने कार्रवाई के बदले कराया समझौता, बना चर्चा का विषय 

Barabanki Express
यह भी पढ़ें  Barabanki: दो शातिर वाहन चोर गिरफ्तार, शादी समारोह एवं भीड़भाड़ वाले इलाको से चुराते थे लक्जरी गाड़िया
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!