Barabanki: महिलाओं के सपनो को पंख लगाने के लिए पंजाब नेशनल बैंक ने दी तीन करोड़ की क्रेडिट सुविधा


बाराबंकी-यूपी।
महिलाओं के स्वयं व्यापार कर अपने पैरों पर खड़ा होने के सपने को पंख लगाकर उसे साकार करने के लिए पंजाब नेशनल बैंक द्वारा शनिवार को सिद्धौर ब्लॉक परिसर स्थित स्वर्गीय चंद्रमौली सभागार में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत कैम्प का आयोजन कर 50 स्वयं सहायता समूह की महिलाओं करीब तीन करोड रुपए की क्रेडिट सुविधा प्रदान गई। कैंप एनआरएलएम उपायुक्त वीके मोहन, पीएनबी के मंडल प्रमुख राजकुमार सिंह, उपमंडल प्रमुख मनीष चौधरी, जिला सन्वंयक साकेत कुमार, मुख्य प्रबंधक रंजीत कुमार आदि मौजूदगी रहे।

Lucknow:  ऐतिहासिक डिनर पार्टी में एक साथ दिखा सत्ता पक्ष और विपक्ष, सीएम योगी समेत सभी दलों के विधायको ने उठाया राज्यपाल आनंदीबेन की मेज़बानी का लुत्फ़

एनआरएलएम उपायुक्त वीके मोहन ने कैम्प में उपस्थित स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के साथ नियमित साप्ताहिक बैठक, नियमित साप्ताहिक बचत, नियमित आर्थिक लेनदेन, समयानुसार ऋण वापसी एवं कार्यों का लेखा जोखा रखना आदि पर चर्चा की। इसके साथ उन्हें कृषि लोन, गोल्ड लोन व व्यवसाय लोन के बारे में भी जानकारी दी। कार्यक्रम के दौरान जनपद के सफल समूह की महिलाओं की कहानी भी बतलाई गई। कार्यक्रम का संचालन पीएनबी शाखा उस्मानपुर कोठी के मैनेजर कौशल बाजपेई द्वारा किया गया।
रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद

यह भी पढ़े :  Barabanki: वकीलों को महंगी पड़ी डीएम को ज्ञापन देंने की ज़िद, पुलिस-प्रशासन ने 11 नामजद समेत 5 दर्जन अधिवक्ताओं पर दर्ज कराई FIR

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

यह भी पढ़ें  Barabanki: पुलिस थानों में बगैर ख़र्चा-पानी नहीं हो रही पीड़ितों की सुनवाई, पीड़ित न्याय के लिए भटकने को मजबूर

और पढ़ें

error: Content is protected !!