Rajasthan: वेटलिफ्टिंग की नेशनल खिलाड़ी याष्टिका आचार्य की जिम में मौत, 270 KG वज़न उठाते समय गर्दन पर रॉड गिरने से हुआ हादसा…VIDEO

 

बीकानेर-राजस्थान।
राजस्थान के बीकानेर शहर के एक जिम में अभ्यास के दौरान हुए हादसे में वेटलिफ्टिंग की नेशनल खिलाड़ी याष्टिका आचार्य की मौत हो गई। गर्दन पर 270 किलो की रॉड गिरने से 17 वर्षीय गोल्ड मेडलिस्ट यष्टिका की गर्दन टूट गई। जिम में हुए इस हादसे के बाद उन्हें पीबीएम अस्पताल ले जाया गया। जहां, जांच के बाद डॉक्टरों ने यष्टिका को मृत घोषित कर दिया। 

Barabanki: कबाड़ में पड़े मिले 200 से ज्यादा आयुष्मान कार्ड व लाखो क़ीमत की एक्सपायर दवाइयां, मचा हड़कंप…. VIDEO

बीकानेर के आचार्य चौक इलाके में रहने वाली पॉवरलिफ्टिंग की नेशनल खिलाडी यष्टिका आचार्य पुत्री ऐश्वर्य आचार्य (धिंगाणिया महाराज) मंगलवार शाम करीब सात बजे रोजाना की तरह बड़ा गणेश जी मंदिर के पास स्थित एक निजी जिम में अभ्यास कर रही थीं। इस दौरान कोच की मौजूदगी में उन्होंने 270 किलो वजन के साथ स्क्वाट लगाने की कोशिश की। इस दौरान याष्टिका का संतुलन बिगड़ गया और रॉड उनके हाथों से छूटकर गर्दन पर गिर गई। पास मौजूद कोच और अन्य खिलाड़ियों ने रॉड को उनके ऊपर से हटाया, लेकिन तब तक याष्टिका बेहोश हो गईं। सीपीआर देकर बचाने की कोशिश के बाद भी याष्टिका को होश नहीं आया। इसके तुरंत बाद उन्हें पीबीएम अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने याष्टिका को मृत घोषित कर दिया।
फ़ाइल फ़ोटो याष्टिका आचार्य

UP NEWS: साली के पति को धमकाने ललितपुर से एटा पहुंचे थे कप्तान साहब, कार में रखी टोपी देख SHO को हुआ शक़ और फिर….VIDEO

यष्टिका ने हाल ही में राजस्थान स्टेट पावरलिफ्टिंग एसोसिएशन द्वारा आयोजित 29वीं राजस्थान स्टेट सब-जूनियर एवं सीनियर मेन एंड वुमेन इक्विप्ड बेंच प्रेस चैंपियनशिप अलवर में प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड मेडल जीता था। वहीं, यष्टिका ने गोवा में आयोजित 33वीं नेशनल बेंच प्रेस चैंपियनशिप में इक्विप्ड कैटेगरी में गोल्ड मेडल और क्लासिक कैटेगरी में सिल्वर मेडल जीता था। 

यष्टिका आचार्य के पिता ऐश्वर्य आचार्य (50) कॉन्ट्रैक्टर हैं। यष्टिका तीन बहनें हैं, उनकी एक और बहन भी पावर लिफ्टिंग करती है। हालांकि याष्टिका की मौत के लेकर परिजनों ने कोई केस दर्ज नहीं कराया है, लेकिन पुलिस अपनी तरफ से इस घटना की जांच कर रही है।
रिपोर्ट – नौमान माजिद

यह भी पढ़े :  Barabanki: दबंगों ने काटकर बेच डाले बेशकीमती सरकारी पेड़,  शिकायत पर दरोगा ने दी भद्दी भद्दी गालियां और जेल भेजने की धमकी

Barabanki Express
यह भी पढ़ें  Barabanki: बिहार के जंगलराज की भेंट चढ़ी बाराबंकी की बेटी, बदमाशों ने बीच सड़क कनपटी पर गोली मारकर की हत्या
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!