CEC: नए कानून के तहत नियुक्त होने वाले पहले मुख्य चुनाव आयुक्त बने ज्ञानेश कुमार, कांग्रेस क्यों कर रही नियुक्ति का विरोध ?

 

 


राष्ट्रपति ने सोमवार को चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार को अगला मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) और हरियाणा के मुख्य सचिव डॉ विवेक जोशी को चुनाव आयुक्त (EC) नियुक्त किया। यह नियुक्ति प्रधानमंत्री की अध्यक्षता वाली उच्च स्तरीय समिति की बैठक के कुछ घंटों बाद हुई, जिसमें लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने सरकार से नई नियुक्ति प्रक्रिया को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले तक नियुक्ति को स्थगित करने को कहा। CEC की नियुक्ति की अधिसूचना सोमवार देर रात जारी की गई जबकि सुप्रीम कोर्ट नियुक्ति प्रक्रिया को चुनौती देने वाली याचिका पर बुधवार को सुनवाई करने वाला है।

UP NEWS: साली के पति को धमकाने ललितपुर से एटा पहुंचे थे कप्तान साहब, कार में रखी टोपी देख SHO को हुआ शक़ और फिर….VIDEO

कांग्रेस ने मंगलवार को आरोप लगाया कि सरकार ने सोमवार देर रात मुख्य निर्वाचन आयुक्त (सीईसी) की नियुक्ति कर सुप्रीम कोर्ट के आदेश और संविधान की भावना के खिलाफ काम किया है। कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने एक्स पर पोस्ट किया, ‘‘ सरकार ने आधी रात को जल्दबाजी में नए मुख्य चुनाव आयुक्त की नियुक्ति की अधिसूचना जारी कर दी है। यह हमारे संविधान की भावना के खिलाफ है और उच्चतम न्यायालय ने कई मामलों में दोहराया है कि चुनावी प्रक्रिया की शुचिता के लिए, सीईसी को एक निष्पक्ष हितधारक होना चाहिए।”

यूपी के इस ज़िले में 20 फरवरी से 12 मार्च तक इन लोगो को नही देना पड़ेगा टोल टैक्स, सिर्फ यह बताने से चल जाएगा काम

ज्ञानेश कुमार आगरा के गांव मिढ़ाकुर के मूल निवासी हैं। वर्तमान में वह दिल्ली में रहते हैं। उनके पिता डॉ. सुबोध गुप्ता सीएमओ पद से रिटायर्ड हैं। फिलहाल, विजयनगर कालोनी में रहते हैं और श्री राम सेन्टेनियल स्कूल की फ्रेंचाइजी चलाते हैं। ज्ञानेश कुमार की पढ़ाई गोरखपुर, वाराणसी व लखनऊ से हुई है। दसवीं और बारहवीं में यूपी बोर्ड से पढ़ाई करने के बाद आईआईटी कानपुर से सिविल इंजीनियरिंग में बीटेक किया। आईसीएफएआई, भारत में बिजनेस फाइनेंस और एचआईआईडी, हार्वर्ड यूनिवर्सिटी, यूएस में पर्यावरण अर्थशास्त्र का अध्ययन किया। ज्ञानेश कुमार कमलानगर बाईपास रोड पर रहने वाले स्वर्गीय डॉ ओपी आर्य के दामाद हैं। डॉ.आर्य की गिनती शहर के सुप्रसिद्ध चिकित्सकों में होती थी। उनकी बड़ी बेटी अनुराधा से ज्ञानेश कुमार की शादी हुई है।

Banda: हिंदू प्रेमी ने घर मे घुसकर मुस्लिम प्रेमिका की चाकू घोंपकर की हत्या, युवती के परिजनों ने लाठी से पीटकर उतारा मौत के घाट

ज्ञानेश कुमार की बड़ी बेटी मेधा रूपम और उनके पति मनीष बंसल 2014 बैच के यूपी कैडर के आईएएस हैं। मेधा रूपम शूटिंग में गोल्ड मेडल विजेता रही हैं। वह बाराबंकी में मुख्य विकास अधिकारी रह चुकी है। वर्तमान में वो कासगंज की जिलाधिकारी हैं। छोटी बेटी अभिश्री भी आईआरएस है। उनके पति अक्षय लाबरू भी आईएएस अधिकारी हैं। छोटा बेटा मनीष आईआरएस अधिकारी है। बेटी रोली जैन ने पीएचडी की है। रोली के पति उपेंद्र जैन मध्य प्रदेश कैडर के आईपीएस अधिकारी हैं।
रिपोर्ट – नौमान माजिद

यह भी पढ़े :  Barabanki: IAS हो तो ऐसा….6 महीने से राशन कार्ड के लिये चक्कर लगवा रहे थे अधिकारी, UPSC टॉपर डीएम ने महज़ एक घंटे में बनवाकर महिला के हाथ में थमा दिया राशन कार्ड, लोग बोले…

Barabanki Express
यह भी पढ़ें  Barabanki: बिहार के जंगलराज की भेंट चढ़ी बाराबंकी की बेटी, बदमाशों ने बीच सड़क कनपटी पर गोली मारकर की हत्या
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!