ज़ैदपुर-बाराबंकी।
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार जहां ज़रूरतमंद और वंचित लोगो तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए लाखों रुपए खर्च कर रही है। वही अधिकारियों कर्मचारियों की खाऊ कमाऊ नीति के चलते धरातल पर योजना का लाभ वास्तविक जरूरतमंदों तक नहीं पहुंच रहा है। कुछ ऐसा ही मामला बाराबंकी की नगर पंचायत ज़ैदपुर में सामने आया है जहां आंगनबाड़ी केंद्र संचालकों पर गर्भवती महिलाओं और नवजात शिशुओं के लिए आने वाले पोषाहार में बंदरबांट का आरोप लग रहा है।
ज़ैदपुर नगर पंचायत के रईस कटरा वार्ड के लोगो ने बताया कि मोहल्ला ब्राह्मणं, चमरही, दर्जी मोहल्ला और अहिरान के आंगनबाड़ी केंद्रों में सरकार द्वारा गर्भवती महिलाओं और नवजात शिशुओं के लिए भेजी जाने वाली सामग्री का वितरण उचित तरीके से नहीं हो रहा है। केंद्रों में केवल रजिस्टर में खानापूर्ति की जा रही है जबकि 15 साल से रजिस्टर्ड वास्तविक लाभार्थियों को सामग्री वितरण की जानकारी तक नहीं दी जाती है। इस मामले को लेकर वार्ड के सभासद ताहिर अंसारी के माध्यम से लाभार्थियों ने नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी आलोक कुमार और बाल विकास परियोजना अधिकारी से शिकायत भी दर्ज कराई है। जिसके बाद अधिकारी पहले से दर्ज लाभार्थियों के नाम नहीं काटे जाने और अनियमितता की जांच का आश्वासन दे रहे है।
रिपोर्ट – अली चांद
यह भी पढ़े : Barabanki: पति ने मेला घुमाने से किया इंकार.. नई नवेली पत्नी ने कर दिया ऐसा काण्ड, सुनकर हर कोई रह गया हैरान
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
278
















