बाराबंकी।
ज़िला बार एसोसिएशन में चले रही स्व. आकाश निगम मेमोरियल कैरम चैंपियनशिप के आज बुधवार को हुए क्वार्टर फ़ाइनल राउंड में खिलाड़ियों ने अपने शानदार खेल से दर्शकों का दिल जीत लिया। आज हुए मैचों में अपनी प्रतिद्वंद्वी टीमो को शिकस्त देने के बाद बाराबंकी चैंपियंस, टीम एवन, तेजस और स्पार्टन टीम ने सेमीफ़ाइनल राउंड में अपनी जगह पक्की कर ली।
बुधवार को हुए क्वार्टर फ़ाइनल राउंड के पहले मैच में मलिक अमीनुद्दीन और असद उल्लाह क़िदवाई की बाराबंकी चैंपियंस ने सुरेश पटेल और विपिन वर्मा की पटेल ग्रुप को लगभग एकतरफ़ा मैच में 34-08 से हराकर अगले दौर में जगह पक्की कर ली। इसके बाद हुए मैच में श्रवण सिंह व ब्रज किशोर पांडे की क्वीन लवर्स और अनिल वर्मा व अमित मिश्रा की टीम एवन के बीच टूर्नामेंट का अभी तक का सर्वश्रेष्ठ मैच हुआ। इस मैच में स्कोर एक समय 28-28 पर बराबर था, लेकिन धड़कनें रोक देने वाले मैच को अंततः टीम एवन ने 31-28 से अपने नाम किया। तीसरे क्वार्टर फ़ाइनल मुकाबले में भी एक बार फिर टीमों ने संतुलित और अनुशासित खेल से सभी की दिलचस्पी अंत तक क़ायम रखी, जिसमें पंकज आनंद व उदय प्रताप सिंह की टीम तेजस ने आलोक सिंह व नागेंद्र प्रताप सिंह की सिंह ब्रदर्स को 30-20 से धराशायी कर दिया। इसके बाद हुए आख़िरी मैच में युवा जोड़ी मुस्तहसन ज़ुबैर जिम्मी और संजय बख़्शी की स्पार्टन ने अनुभवी जोड़ी फ़रहत उल्लाह क़िदवाई व ब्रजेश दीक्षित के बेहतरीन खेल की काट करते हुए लखनऊ चैंपियंस को 37-18 से हराकर सेमीफ़ाइनल में एंट्री पाई।
आयोजन प्रभारी राकेश त्रिवेदी ने जानकारी दी कि चैंपियनशिप में कल सेमीफ़ाइनल में स्पार्टन का एवन एवं बाराबंकी चैंपियंस का तेजस से मुक़ाबला होगा और उसके बाद फ़ाइनल तथा तत्पश्चात प्रधान पारिवारिक न्यायाधीश सत्यदेव गुप्ता व मुख्य न्यायिक मैजिस्ट्रेट सुधा सिंह की उपस्थिति में ज़िला जज पंकज कुमार सिंह के हाथों पुरुस्कार वितरण सम्पन्न होगा। आज मैचों में अनिल गुप्ता, उमेश अस्थाना, अंशुमान सिन्हा और शाहीन अख़्तर ने मैच अंपायर तथा अलीम शेख़ ने रेफ़री की भूमिका निभाई।
रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
150
















