बाराबंकी।
ज़िला बार सभागार में चल रही स्व0 आकाश निगम मेमोरियल कैरम चैंपियनशिप में आज स्पार्टन, सिंह ब्रदर्स, लखनऊ चैंपियंस, बाराबंकी चैंपियंस और तेजस क्लब ने जीत हासिल की, जबकि आज हुए पांच मैचों के बाद टूर्नामेंट का लीग राउंड पूरा हो गया है तथा अब क्वार्टर फ़ाइनल राउंड शुरू होगा।
ज्ञात हो कि ज़िला बार सभागार में कल से वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य स्व. आकाश निगम की स्मृति में शुरू हुए कैरम टूर्नामेंट में कुल 16 टीम्स हिस्सा ले रही हैं तथा कल लीग राउंड के 3 मैच के बाद आज शेष 5 मैच कराए गए। आज के पहले मैच में आलोक सिंह और नागेंद्र प्रताप सिंह की सिंह ब्रदर्स ने राम प्रताप यादव और विवेकानंद सिंह की प्रताप ब्रदर्स को 29-08 से हराकर अगले दौर में प्रवेश पाया, जबकि दूसरे मैच में सीनियर जोड़ी ब्रजेश दीक्षित और फ़रहत उल्लाह क़िदवाई की लखनऊ चैंपियंस जब शानदार खेल के दम पर अरविंद सिंह और राम किशोर तिवारी की टीम ओम से 22-02 से आगे थी, तब टीम ओम ने मैच छोड़कर वाक ओवर दे दिया।
इसके बाद हुए मैच में स्पार्टन के एम. ज़ेड. जिम्मी और संजय बख़्शी ने अनुज कुमार श्रीवास्तव और अजय कुमार वर्मा की टीम ब्रदर को एकतरफ़ा मुक़ाबले में 29-04 से हराया। फिर हुए चौथे मैच में मलिक अमीनुद्दीन और असद उल्लाह क़िदवाई की बाराबंकी चैंपियंस ने विमलेंद्र तिवारी और पुरुषोत्तम मिश्रा की वी. टी. क्लब को एक भी प्वॉइंट बनाने का मौक़ा दिए बग़ैर 31-00 से हरा दिया। इसके पश्चात हुए आख़िरी लीग मैच में उदय प्रताप सिंह और पंकज आनंद की तेजस क्लब ने हुमांयू नईम खां और रवि रंजन की सुप्रीमो को कांटे की टक्कर में 33-23 से हराया। आयोजन सचिव राकेश त्रिवेदी ने बताया कि कल की विजेता टीम एवन, पटेल ग्रुप और क्वीन लवर्स सहित लीग राउंड के बाद आगे पहुंची कुल 8 टीमों के मध्य कल से क्वार्टर फ़ाइनल मैच खेले जाएंगे।
मैचों के दौरान वकीलों की भारी भीड़ खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाती नज़र आई। इस दौरान मौजूदा कैबिनेट से अशोक वर्मा, देवेंद्र यादव, राकेश तिवारी, विजय पांडे, अंशुमान सिंह, राहुल विक्रम, सुमेर सिंह,अनिल यादव, पूर्व पदाधिकारी प्रदीप सिंह, हरीश अग्निहोत्री, सुरेश गौतम, शाकिर अली, यशोदा नंदन मिश्र, सुरेंद्र मिश्र, इज़हार अली, तालिब, आमिर अबरार, प्रदीप पांडे आदि मौजूद रहे तथा शाहीन अख़्तर, अलीम शेख़, गामा यादव, रोहित निगम व हस्सान बेग आदि ने रेफ़री व स्कोरर की भूमिका निभाई।
रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
155
















