Banda: जिलाधिकारी जे रीभा ने नव प्रोन्नत चकबंदीकर्ताओ के मंडलीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का किया शुभारंभ

 

बांदा-यूपी।

जिलाधिकारी बाँदा जे0रीभा ने आज मंगलवार को विकास खण्ड बडोखरखुर्द में जिला प्रशिक्षण केन्द्र ग्राम्य विकास संस्थान में नवप्रोन्नत चकबन्दीकर्ताओं के मण्डलीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का दीप प्रज्जवलित कर शुभारम्भ किया। उन्होंने नये पदोन्नत चकबन्दी विभाग के कर्मचारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि वह चकबन्दी कार्य के इस प्रशिक्षण को गम्भीरता से लेते हुए चकबन्दी कार्यों को पूर्ण निष्ठा, निष्पक्षता एवं ईमानदारी के साथ पूर्ण करें।

Barabanki: अल्टीमेटम देने के बाद भी नही सुधरे बेपरवाह अधिकारी-कर्मचारी, नाराज़ डीएम ने जारी कर दिया ऐसा आदेश कि मच गया हड़कंप

जिलाधिकारी ने चकबन्दी अधिकारियों को निर्देश दिये कि प्रशिक्षण में कर्मियों को चकबन्दी कार्यों के सम्बन्ध में पूर्ण जानकारी दी जाए, जिससे चकबन्दी के समय किसी प्रकार की संशय एवं इस कार्य को सम्पादित करते समय किसी प्रकार की समस्या कर्मचारियों को नही हो। उन्होंने कहा कि गांवों में चकबन्दी कार्य सम्पन्न होने से भूमि विवाद, चकरोड एवं भूमि सम्बन्धी पैमाइश के विवाद समाप्त होंगे और किसानों को सुविधा मिलेगी।

इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में जनपद चित्रकूट, महोबा, हमीरपुर एवं बाॅदा के नये प्रोन्नत चकबन्दी विभाग के कर्मियों को प्रशिक्षण प्रदान किया गया। कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी न्यायिक/उप संचालक चकबन्दी अमिताभ यादव, अजय कुमार वर्मा नोडल अधिकारी/बन्दोबश्त अधिकारी, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट इरफानउल्ला खां एवं मण्डल के चकबन्दी विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

रिपोर्ट – नवल तिवारी

यह भी पढ़े :  Barabanki: अवैध अतिक्रमण पर प्रशासन का बुलडोजर एक्शन, ज़मींदोज़ किए गए आधा दर्जन से अधिक मकान, मचा हड़कंप

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

यह भी पढ़ें  Barabanki: दबंगों ने लोहे की रॉड से हमला कर फोड़ा दूल्हे का सिर, भांजी से छेड़छाड़ का किया था विरोध, बहन और जीजा को भी पीटा, केस दर्ज

और पढ़ें

error: Content is protected !!