मसौली-बाराबंकी।
लखनऊ-अयोध्या राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित बघौरा ओवरब्रिज के निकट बोलेरो की चपेट मे आने से बाइक सवार दंपती घायल हो गये। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल दंपति को एम्बुलेंस से जिला अस्पताल भेजा। जहां महिला की हालत नाजुक बनी हुई है। वही दुर्घटना करने वाली बोलेरो को कब्ज़े में लेकर पुलिस विधिक कार्रवाई कर रही है।
सफदरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम चोरही निवासी नवनीत शुक्रवार की रात अपनी पत्नी आरती के साथ बाराबंकी से बाइक नंबर UP 41 V 6830 से घर वापस लौट रहे थे। बाइक सवार दम्पति बघौरा ओवरब्रिज के पास जैसे ही पहुंचा वैसे ही पीछे से आ रही बोलेरो नंबर UP 41 T 4187 ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे बाइक पर बैठी आरती सड़क पर गिर गयी और बुलेरो की पहिया महिला के पैरो पर चढ़ गया। जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गयी। वही पति नवनीत भी चोटहिल हो गए। हादसे की सूचना पाकर पहुंची सफदरगंज पुलिस ने घायल दंपति को एम्बुलेंस की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां महिला की हालत नाजुक बनी हुई है।
रिपोर्ट – नूर मोहम्मद
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
373
















