Moradabad: 15 हज़ार की रिश्वत लेते रंगेहाथों पकड़ा गया औषधि विभाग का सहायक आयुक्त, मेडिकल स्टोर के लाइसेंस के लिए मांगी थी इतने हज़ार की घूस

 

मुरादाबाद-यूपी।
मुरादाबाद मंडल के औषधि विभाग के सहायक आयुक्त मनु शंकर को गुरुवार को विजिलेंस टीम ने रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। बरेली विजिलेंस टीम ने यह कार्रवाई एक शख्स की शिकायत पर करी जिससे मेडिकल स्टोर खोलने की अनुमति देने के बदले मनु शंकर 35,000 रुपये रिश्वत मांग रहे थे।

Barabanki: दुष्कर्म पीड़िता के साथ हैवानियत की सारी हदें पार, प्राइवेट पार्ट में डाला डंडा, दोनों हाथ भी दिए तोड़, सुलह न करने पर आरोपियों ने ख़ौफ़नाक वारदात को दिया अंजाम

दरअसल संभल निवासी एक व्यक्ति ने विजिलेंस टीम से मेडिकल स्टोर के लाइसेंस के बदले रिश्वत मांगे जाने की शिकायत थी। इसके बाद विजिलेंस टीम ने जाल बिछाया और शिकायतकर्ता को 15,000 रुपये एडवांस रिश्वत देने के लिए भेजा। जैसे ही सहायक आयुक्त ने यह रकम ली, टीम ने उन्हें मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया। गिरफ़्तारी के दौरान टीम ने सहायक आयुक्त की दराज से 2 अलग अलग लिफाफो मे 1,30,000 रुपए भी बरामद कर अपने कब्जे मे ले लिए, जो की संदिग्ध रूप से रिश्वत के माने जा रहे हैं।

Barabanki: बिल सही कराना है तो पत्नी को अकेले भेज़ो….बिजली विभाग के अधिशाषी अभियन्ता ने किसान से करी अजीबोगरीब डिमांड, पीड़ित ने एमडी से करी शिकायत

गिरफ्तारी के बाद विजिलेंस टीम मनु शंकर को मुरादाबाद के खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग कार्यालय से सीधे बरेली स्थित विजिलेंस थाने ले गयी। बरेली विजिलेंस एसपी अरविंद कुमार यादव ने इस पूरे मामले की पुष्टि की और मीडिया को जानकारी दी। विजिलेंस विभाग ने इस संबंध में आधिकारिक प्रेस नोट जारी कर दिया है।
रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद

यह भी पढ़े :  Barabanki: सड़क पटरियों पर ठेला दुकानदारों का अतिक्रमण देख भड़के डीएम शशांक त्रिपाठी, ईओ को दिए जुर्माना लगाने के निर्देश

Barabanki Express
यह भी पढ़ें  Barabanki: शादी के मंडप में नशे में धुत युवक-युवतियों का तांडव, आरोपी ने खुद को बताया पूर्व मंत्री अरविन्द सिंह गोप का पुत्र...Video
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!