Barabanki:  ब्लाक दिवस में ग्रामीणों की समस्याएं सुनने के बाद BDO संदीप श्रीवास्तव ने गौशाला का किया औचक निरीक्षण

 

मसौली-बाराबंकी।
खण्ड विकास अधिकारी सन्दीप श्रीवास्तव की अध्यक्षता में बुधवार को मसौली ब्लाक मुख्यालय पर ब्लाक दिवस का आयोजन किया गया। ब्लाक दिवस में पहुंचे आधा दर्जन फरियादियों की शिकायतो को सुनकर बीडीओ ने संबंधित अधिकारियो एवं कर्मचारियों को उनका निस्तारण कराने के निर्देश दिये। इसके पश्चात बीडीओ ने गौशाला का औचक निरीक्षक कर वहां की व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया और संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

Barabanki :  ग्रामीणों के बीच पहुंचे तेजतर्रार IAS आर जगत साईं, चौपाल लगाकर सुनी शिकायतें, कराया समाधान

ब्लाक सभागार मे आयोजित ब्लाक समाधान दिवस मे ग्राम पंचायत सादामऊ की पंचायत सहायक मनीषा ने खण्ड विकास अधिकारी संदीप कुमार श्रीवास्तव को प्रार्थना पत्र देते हुए क्रोप सर्वे से डियूटी कटवाने की मांग की। प्रार्थना पत्र मे पंचायत सहायक ने गर्भवती होने के कारण होने वाली दिक्क़त की वजह बताई। वही अकबरपुर धनेठी निवासी रमेश सिंह ने परिवार रजिस्टर मे नाम संशोधन कराने के लिए प्रार्थना पत्र दिया। ,ग्राम पंचायत मसौली की आकिला बानों ने आवास के लिए प्रार्थना पत्र दिया तो मसौली के मजरे बुद्धि पुरवा के निवासी जगदीश, कन्धाई लाल, अखिलेश, इन्द्र जीत आदि लोगों ने खड़ंजा और पानी निकासी के लिए नाली निर्माण की मांग की। खण्ड विकास अधिकारी सन्दीप श्रीवास्तव ने सभी की शिकायतों को ध्यानपूर्वक सुना और सम्बंधित कर्मचारियों को शिकायतो का निस्तारण करने के निर्देश दिए। इस मौक़े पर सहायक विकास अधिकारी पंचायत जानकीराम, एडीओ आईएसबी मदन गोपाल कनौजिया, लघु सिंचाई अभियंता अरुण कुमार व्यास सहित समस्त ग्राम पंचायत अधिकारी मौजूद रहे।

ब्लाक दिवस के पश्चात खण्ड विकास अधिकारी ने ग्राम पंचायत मसौली स्थित गौ आश्रय स्थल का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने पशुओं के लिए बन रहे टिनशेड की गुणवत्ता परखी तथा तालाब में पानी की व्यवस्था, भूसा एवं साफ-सफाई आदि का जायजा लिया। गौशाला मे मौजूद 139 नर मादा पशुओ के टीकाकरण एवं उपचार के सम्बन्ध में पशु चिकित्सा अधिकारी मसौली डॉ0 कमलेश से जानकारी भी हासिल किया। इस मौके पर पशु चिकित्साधिकारी डा0 कमलेश कुमार प्रधान प्रतिनिधि मुईन अन्सारी, पंचायत सचिव संजीव कुमार आदि लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट – नूर मोहम्मद

यह भी पढ़े :  Barabanki:  घरेलू कनेक्शन का एक महीने का बिजली बिल आया 5.27 लाख, देखकर बढ़ गया उपभोक्ता का ब्लडप्रेशर

Barabanki Express
यह भी पढ़ें  Barabanki: बिहार के जंगलराज की भेंट चढ़ी बाराबंकी की बेटी, बदमाशों ने बीच सड़क कनपटी पर गोली मारकर की हत्या
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!