निंदूरा-बाराबंकी।
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से नेपाल को जोड़ने वाले लखनऊ महमूदाबाद मार्ग पर इन दिनों चौड़ीकरण का कार्य चल रहा है। चौड़ीकरण कार्य करवा रहे ठेकेदार की दबंगई के चलते सुबह से लेकर शाम तक भीषण जाम की स्थिति बनी रहती है। इससे लखनऊ महमूदाबाद मार्ग पर चलने वाले लोगों को घंटों परेशान होना पड़ रहा है।
लखनऊ-महमूदाबाद मार्ग का चौड़ीकरण कार्य करवा रहे ठेकेदार द्वारा निन्दूरा ब्लॉक के पास रोड के किनारे प्लांट लगाया गया है। प्लांट के बाहर सुबह से लेकर शाम तक गिट्टी लेकर आने वाले डंपर बेतरतीब ढंग से रोड के दोनों साइड खड़े रहते हैं। जिसके चलते भयंकर जाम की स्थिति बनी रहती है। पिछ्ले एक पखवाड़े से लग रहे भयंकर जाम के चलते लोग घंटो परेशान होते हैं लेकिन इसे सिस्टम की नाकामी कहे या ठेकेदार की ऊंची पहुंच कि ठेकेदार पर कार्रवाई तो दूर पुलिस व जिम्मेदार अधिकारी मौके पर जाकर जाम खुलवाना भी मुनासिब नहीं समझते। जिसके चलते स्थानीय लोगो और राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
रिपोर्ट – ललित राजवंशी
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
220
















