UP NEWS: चोरी करने घर में घुसे तीन चोरों को ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस के किया हवाले, मुकदमा दर्ज, भेजा गया जेल

 

अंबेडकर नगर-यूपी।
यूपी के अम्बेडकर नगर ज़िले में चोरी के इरादे से एक घर में घुसे तीन चोरों को ग्रामीणों ने घेर कर पकड़ लिया और चोरी के माल समेत पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने तीनों आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत उन्हें न्यायालय में पेश किया जहां से तीनों को जेल भेज दिया‌ गया।

Barabanki: बाइस दिन बाद मिला प्रेम प्रसंग मे बाधा बन रहे प्रेमिका के भाई की हत्या कर नहर मे फेंका गया शव

जानकारी के अनुसार हंसवर थाना क्षेत्र के डड़वां गांव निवासी लाल बिहारी पुत्र रामदेव के घर में बीती 27/28 जनवरी की रात को तीन चोर घुसकर चोरी करने लगे। इसी बीच लाल बिहारी की नींद खुल गयी। घर में चोरो की आहट पाकर लाल बिहारी ने शोर मचाना शुरू कर दिया। शोर सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और घेराबंदी करते हुए तीनो चोरों को पकड़ लिया। सूचना पाकर पहुंची हंसवर पुलिस ने तीनों चोरों को अपनी अभिरक्षा में ले लिया।

UP NEWS: ईट से कूच कूचकर बिजली विभाग के कर्मचारी की निर्मम हत्या, जांच में जुटी पुलिस

थाने पर हुई पूछताछ में तीनों ने अपनी पहचान क्रमशः विशाल गौतम पुत्र तिलकधारी निवासी काकरहिया, दशरथ गुप्ता पुत्र मुक्कू निवासी डढ़वां, महाजन पुत्र रामकिशोर निवासी ककरहियां हंसवर बताया। तलाशी के दौरान चोरों के पास से एक जोड़ी कान के टॉप्स, एक बिंदी व एक कील तथा तीन जोड़ी पायल एवं बिछिया बरामद हुआ। लाल बिहारी के प्रार्थना पत्र पर आरोपियों के खिलाफ चोरी का मुकदमा पंजीकृत किया गया। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक वीरेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि मामले में तीनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।
रिपोर्ट – दिनेश जायसवाल

यह भी पढ़े :  Barabanki: हिंदू पुलिसकर्मी ने पेश की क़ौमी एकता और मानवता की मिसाल, अपना ख़ून देकर बचाई मौत से जंग लड़ रहे मुस्लिम मरीज़ की जान

Barabanki Express
यह भी पढ़ें  Barabanki: घर से दोस्तों के साथ निकले युवक की संदिग्ध मौत, इंदिरा डैम के पास मिला शव, गुप्तांग कटा - शरीर पर भी गहरे घाव मौजूद, आक्रोशित परिजनों ने जमकर किया हंगामा
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!