Barabanki: राइस मिल व वेयर हाउस पर डकैतों ने बोला धावा, सिक्यूरिटी गार्डो को बंधक बनाकर लाखो की डकैती को दिया अंजाम, केस दर्ज

 

फतेहपुर-बाराबंकी।
बाराबंकी के मोहम्मदपुर खाला इलाके में बीती रात डकैतों ने जमकर तांडव मचाया। पुलिस पिकेट से चंद कदमो की दूरी पर स्थित राइस मिल व वेयर हाउस में घुसे आधा दर्जन के करीब डकैतो ने दो गार्डो को बंधक बनाकर जनरेटर के कीमती पार्ट्स व ट्रांसफार्मर का तेल निकाल लिया। ग्रामीणों के मौक़े पर पहुंच जाने और शोर मचाने पर डकैत मौक़े से मौके से भाग निकले। घटना की सूचना पर पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर केस दर्ज कर लिया है। 

Barabanki: डीएम सत्येन्द्र कुमार का हुआ तबादला, UPSC 2015 टॉपर शशांक त्रिपाठी बने बाराबंकी के नए जिलाधिकारी

फतेहपुर निवासी राजबहादुर वर्मा का मोहम्मदपुर खाला क्षेत्र के बिहुरा चौराहे के निकट रवि राइस मिल व वेयर हाउस है। जिसे लोन न अदा कर पाने के चलते स्टेट बैंक ने अपने हैंडओवर कर लिया है। बीती रात करीब ढाई बजे वेयर हाउस में घुसे आधा दर्जन के करीब नकाबपोश डकैतों ने वेयर हाउस में मौजूद गार्डो दिनेश कनौजिया व राममिलन को बंधक बनाने के बाद हाथ पैर बांधकर पीछे के कमरे में बंद कर दिया। इसके बाद जनरेटर रूम में घुसकर डकैतों ने जनरेटर से कीमती पार्ट्स व ट्रांसफार्मर से तेल निकाल लिया।

Barabanki: जांच में अधोमानक व नकली पायी गई सरकारी अस्पतालों में मरीज़ो को दी जा रही दवाइयां

इसी दौरान पास के खेतों में लैट्रीन करने गये तीसरे गार्ड अन्नू सिंह ने बदमाशों की भनक लगने पर गांव पहुंचकर ग्रामीणों को सूचना दी। ग्रामीणों के मौक़े पर पहुंच कर हो हल्ला मचाने पर डकैत मौक़े से भाग निकले। जिसके बाद घटना की सूचना मोहम्मदपुर खाला पुलिस को दी गयी। मौक़े पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण करने के साथ ही गार्डो से घटना की जानकारी ली है। गार्ड दिनेश सिंह की तहरीर पर मोहम्मदपुर खाला थाने में मुकदमा दर्ज कर पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है।

रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद

यह भी पढ़े :  Barabanki: एक साथ 16 मेडिकल स्टोर्स के लाइसेंस निलंबित, जाने ड्रग इंस्पेक्टर ने क्यों गिराई गाज

यह भी पढ़ें  Barabanki: बिहार के जंगलराज की भेंट चढ़ी बाराबंकी की बेटी, बदमाशों ने बीच सड़क कनपटी पर गोली मारकर की हत्या
Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!