बाराबंकी।
उत्तर प्रदेश सरकार ने खेल प्रेमियों की मांग पर अंतराष्ट्रीय हाकी खिलाड़ी पद्मश्री बाबू केडी सिंह के पैतृक आवास को स्मारक एवं संग्रहालय के रूप में परिवर्तित किए जाने हेतु सहर्ष स्वीकृति प्रदान करते हुए इसके लिए धनराशि भी आवंटित कर दी है। यह जानकारी राज्यमंत्री सतीश शर्मा ने बुधवार को केडी सिंह बाबू के आवास पर आयोजित एक कार्यक्रम में प्रदान दी।
Barabanki: एक साथ 16 मेडिकल स्टोर्स के लाइसेंस निलंबित, जाने ड्रग इंस्पेक्टर ने क्यों गिराई गाज
इस अवसर पर राज्यमंत्री ने कहा कि संग्रहालय के निर्माण से हाकी खिलाड़ियों को प्रोत्साहन एवं प्रेरणा मिलेगी, जिससे देश और दुनिया में भारत का नाम रोशन कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि जिस तरीके से केडी सिंह बाबू ने अपनी पूरी टीम तैयार की और जिस तरीके से उन्होंने इसका नेतृत्व किया जिसकी वजह से हमारे देश में हॉकी का झंडा बुलंद रहा। बाबूजी ने एक कोच के रूप में भी बहुत अच्छे काम किए , जिसकी वजह से ओलंपिक और अन्य अंतर्राष्ट्रीय खेलों में हमारी टीमों ने अच्छा प्रदर्शन किया। इस पर अवसर पर उन्होंने मुख्यमंत्री योगी का बहुत-बहुत आभार भी व्यक्त किया।
कार्यक्रम में राज्य मंत्री खाद्य रसद एवं नागरिक आपूर्ति विभाग सतीश चंद्र शर्मा के अलावा जिला पंचायत अध्यक्षा श्रीमती राजरानी रावत, विधान परिषद सदस्य अंगद सिंह, हैदरगढ़ विधायक दिनेश रावत, अपर निदेशक सृष्टि धवन, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट अनुराग सिंह, ईओ नगर पालिका परिषद संजय शुक्ला सहित अन्य गणमान्य जन व खेल प्रेमी उपस्थित रहें।
रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद / अली चांद
यह भी पढ़े : Barabanki: ओवरस्पीड़िग करने वाले 40 वाहनो का काटा गया चालान, ARTO और DSO की संयुक्त टीम ने चलाया अभियान
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
387
















