निंदूरा-बाराबंकी।
बाराबंकी में दूसरे की जमीन पर पेशाब करने को लेकर दो पक्षों मे मारपीट हो गयी। इस दौरान दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर जमकर लाठी-डंडे बरसाए। जिससे दोनों ही पक्ष के तीन-तीन लोग घायल हो गए। मौक़े पर पहुंची पुलिस ने घायलो को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
घुंघटेर थाना क्षेत्र के मोहलिया गांव निवासी रामकुमार का लड़का सुभाष बुधवार दोपहर एक कोलिया में पेशाब करने गया था। उसी समय विपक्षी लवकुश पुत्र रामनारायण खुनखुन व विनोद उसे गंदी गंदी गालियां देने लगे। इसी को लेकर दोनों पक्ष आमने सामने आ गए। देखते ही देखते दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। जिसमे दोनों तरफ के तीन तीन लोग घायल हो गए। घटना के बाद दोनों पक्षों ने थाने में तहरीर दी है। पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घुंघटेर में भर्ती कराया है। पुलिस ने दोनों पक्षों का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
रिपोर्ट – ललित राजवंशी
यह भी पढ़े : Barabanki: सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर्स संवारेंगे बाराबंकी पुलिस की छवि, “डिजिटल वॉरियर” बनकर पुलिस के लिए करेंगे यह काम
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
438
















