बाराबंकी।
बाराबंकी के एक युवक ने अपने प्रेम भाव से सोशल मीडिया पर अपने बेबाक बयानों के लिए पहचाने जाने वाले हरीश मिश्रा उर्फ बनारस वाले मिश्रा जी का दिल जीत लिया। पहली ही मुलाकात में बनारसी मिश्रा जी इस युवक के इतने रीद हुए कि अपनी फेसबुक वाल पर इस मुलाकात का वीडियो पोस्ट युवक की जमकर प्रशंसा कर डाली। दोनों की इस मुलाकात का यह वीडियो अब तेज़ी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
बाराबंकी जिले के दरियाबाद क्षेत्र के ग्राम दुलहदेपुर के रहने वाले रवि यादव पुत्र जगदम्मा यादव काफी समय से अपने गृह जनपद से करीब 2500 किलोमीटर दूर ऊटी के पास एक रेस्टोरेंट में जॉब कर रहे हैं। इसी रेस्टोरेंट के बाहर एक दिन एक टूरिस्ट बस आ कर रुकी। जिसमे से उतरने वाले लोगो मे से एक बनारस वाले मिश्रा जी भी थे। 10-12 सालों से यूट्यूब पर मिश्रा जी के बेबाक बयान देखने वाले रवि यादव ने तुरंत ही मिश्रा जी को पहचान लिया और पलक झपकते ही उनके पास पहुंचकर अपना परिचय देते हुए कहा कि मैं आपका फैन हूँ सोशल मीडिया के माध्यम से आपको मैं लगभग 12 वर्षों से जानता व पहचानता हूँ।
बात यही पर नही रुकी बल्कि मिश्रा जी के फैन रवि ने उन्हें और उनके साथ बस में मौजूद 40 से 50 लोगो को अपनी तरफ से खाने की दावत भी दे डाली। रवि यादव के इस प्रेमभाव के मिश्रा जी भी कायल हुए बिना नही रह सके और उन्होंने अपनी फेसबुक वाल पर इस मुलाकात का वीडियो पोस्ट कर रवि के बारे में जो भी कहा वो आप नीचे दिए इस वीडियो में सुन सकते हैं।
देखे रवि और मिश्रा जी की मुलाकात का वीडियो
रिपोर्ट – आफ़ताब अहमद
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
537
















