बाराबंकी।
साहिबे कमाल सरबशंदानी मानवता के पुंज श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाश उत्सव को गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी श्री गुरु सिंह सभा लाजपत नगर बाराबंकी में बड़ी धूमधाम से मनाया गया। कई दिनों से गुरुद्वारे में प्रभात फेरिया निकाली जा रहीं थी। जिसमें संगत के द्वारा गुरु जसगायन भजन कीर्तन किया जा रहा था। प्रकाश पर्व को लेकर श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के सहज पाठ की अरम्भ्ता हुई। सोमवार सुबह 9 बजे सहज पाठ साहब की समाप्ति हुई उसके उपरांत आज सुबह नितनेम साहिब का पाठ किया गया।
कीर्तन दीवान सवेरे 7 बजे से हजूरी रागी जत्था भाई तीरथ सिंह सोढ़ी जी के द्वारा जस गायन किया गया। उसके उपरांत 11 बजे से विशेष कीर्तन दीवान सजाया गया। होशियारपुर से आय भाई नवप्रीत सिंह जी द्वारा जस गायन किया। इस दौरान शब्द कीर्तन और गुरवाणी ने सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। सभी आस्थावान धर्म के लोगों ने अपने गुरु को याद किया।
वाह-वाह गोविंद सिंह आपे गुरु चेला !
गुर सिमर मनाई कालका खंडे की वेला
वाह-वाह गोविंद सिंह आपे गुरु चेला !
पिवो पाहुल खंडे धार होए जनम सुहेला
गुरु संगत कीनी खालसा मनमुखी दुहेला ! …
इसके उपरांत आनंद साहिब का पाठ कर अरदास कर समाप्ति की गई। समाप्ति उपरांत गुरु का अटूट लंगर वरताया गया। जिसे सभी धर्मों के लोगों ने एक साथ बैठकर एक पंगत में प्रसाद ग्रहण किया। रात में 7 बजे कीर्तन दरबार सजाया गया। समाप्ति के उपरान्त केसरिया दूध का लंगर संगत में बांटा गया और गुरुद्वारा परिसर में भव्य आतिशबाजी हुई।

इस मौक़े पर बैजनाथ रावत, अध्यक्ष उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति और जनजाति आयोग, डीएफओ आकाश दीप बधावन, प्रधान सरदार भूपेंद्र सिंह, डॉ रामकुमारी मौर्य, डॉ विवेक वर्मा, सरदार चरनजीत सिंह, सरदार जसबीर सिंह, सरदार सतवंत सिंह, दिनेश वैश्य, चरनजीत गाबा, रविनन ख़जांची, सरदार रविंदर सिंह, सरदार राजदीप सिंह, सरदार मनमीत सिंह सोनू, सरदार हरप्रीत सिंह, सरदार रणबीर सिंह, सरदार प्रेमपाल सिंह, रंजीत कौर, नरेंद्र कौर, सुरजीत कौर, इंदरजीत कौर, कवलजीत कौर, अधिवक्ता सरदार रविन्द्रपाल सिंह, तनमीत सिंह, सरदार गोबिंद सिंह, तनप्रीत सिंह, सनी सिंह, मलकीत सिंह, प्रीत सिंह, रौनक सिंह गोविंद सिंह मलकीत सिंह मौजूद रहे।

रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद

Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
110
















