Barabanki: आवास प्लस सर्वेक्षण 2024 के प्रचार प्रसार के सम्बंध ब्लाक सभागार में हुई बैठक

 

मसौली-बाराबंकी।
प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत आवास प्लस सूची में पात्र लाभार्थियों का नाम जोड़ने के लिए आवास प्लस सर्वेक्षण 2024 के प्रचार प्रसार के सम्बंध में मंगलवार को स्थानीय ब्लॉक सभागार में ब्लाक प्रमुख रईस आलम की अध्यक्षता व खण्ड विकास अधिकारी संदीप कुमार श्रीवास्तव की उपस्थिति में सर्वेयरों की बैठक आहूत की गई।

यह भी पढ़े : शादीशुदा प्रेमिका से मिलने आधी रात को छत पर चढ़ा था कुंवारा युवक, पति और पड़ोसियों ने जमकर कर डाली कुटाई…देखे वीडियो

बैठक में खण्ड विकास अधिकारी संदीप कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के लिए सभी लेबर एवं आवास विहीन परिवारों को पक्की छत उपलब्ध उपलब्ध कराने का कार्य किया जाना है। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण का लाभ प्राप्त करने के लिए आवश्यक है कि पात्र परिवार का नाम सर्वेक्षण के पश्चात तैयार की जाने वाली स्थायी पात्रता सूची में सम्मिलित हो। सर्वेक्षण कार्य में पारदर्शिता लाने के लिए ग्राम पंचायतों में मुनादी, ई रिक्शा पर लाउडस्पीकर लगाकर एवं समूह की महिलाओं की मदद लेकर जानकारी दी जाए। किसी भी अपात्र व्यक्ति का सूची में न दर्ज किया जाए।

यह भी पढ़े : Barabanki: चॉकलेट का लालच देकर युवक ने 06 साल के बालक से किया कुकर्म, मुकदमा दर्ज, आरोपी फरार

बीडीओ ने यह भी जानकारी दी कि पात्र लाभार्थियों की अंतिम सूची प्रकाशन 31 मार्च 2025 को किया जाएगा। तत्पश्चात ब्लॉक प्रमुख एवं बीडीओ ने संयुक रूप से सभी सर्वेयरों को सर्वे हेतु प्रेरित कर हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर सहायक विकास अधिकारी पंचायत जानकी राम,एडीओ कॉपरेटिव खुशबू राय, अनिल दुबे, सचिव अकिब जमाल, संजीव सिंह, सौम्या सिंह, वंदन पाल, प्रिया सिंह, उत्तम वर्मा, महेश सिंह, जैसराम, अजय कुमार वर्मा, प्रताप नारायण, सुधाकर, कमल किशोर सहित समस्त पंचायत सचिव मौजूद रहे।
रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद / नूर मोहम्मद

यह भी पढ़े :  UP NEWS: मामूली सी बात पर कलयुगी दामाद ने ससुर को पीट-पीटकर उतार डाला मौत के घाट, आरोपी गिरफ्तार

Barabanki Express
यह भी पढ़ें  Barabanki: एसडीओ के नेतृत्व में कैंप का आयोजन, 25 उपभोक्ताओं ने कराया पंजीकरण; ₹1.5 लाख राजस्व की हुई वसूली
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!