निंदूरा-बाराबंकी।
लखनऊ महमूदाबाद मार्ग पर इनैतापुर गांव के निकट कार व पिकअप वाहन की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में कार सवार सीतापुर निवासी तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। वही दुर्घटना के बाद पिकअप चालक वाहन को मौक़े पर छोड़ फरार हो गया।
सीतापुर जनपद के शेरपुर निवासी रजत वर्मा मंगलवार को परिवार के ही दीपक व अंचल के साथ अपनी औरा कार से लखनऊ जा रहे थे। लखनऊ महमूदाबाद मार्ग पर बड़डूपुर थाना क्षेत्र के ग्राम इनैतापुर गांव के निकट कार की सामने से आ रही एक तेज रफ्तार पिकप वाहन से आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में कार सवार तीनों लोग गंभीर रुप से घायल हो। सूचना पर पहुंची बड़डूपुर पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया। उधर घटना के बाद पिकअप चालक वाहन छोड़ मौके से फरार हो गया।
रिपोर्ट – ललित राजवंशी
यह भी पढ़े : Barabanki: चॉकलेट का लालच देकर युवक ने 06 साल के बालक से किया कुकर्म, मुकदमा दर्ज, आरोपी फरार
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
198
















