बाराबंकी।
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री संजय राय ने कहा कि सरदार पटेल आधुनिक भारत के शिल्पी थे। उन्होंने 562 से अधिक रियासतों को एकीकृत करके भारत को आकर दिया। वर्तमान भारत का स्वरूप सरदार पटेल की दूरदृष्टि और सशक्त नेतृत्व का परिणाम है। संजय राय सरदार पटेल की 74वीं पुण्य तिथि पर कोऑपरेटिव सभागार में रविवार को आयोजित पद यात्रा कार्यक्रम के उद्घाटन अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे।
इस अवसर पर श्री राय ने चंपारण आंदोलन, नमक सत्याग्रह, भारत छोड़ो आंदोलन समेत आजादी से जुड़े सभी महत्वपूर्ण आंदोलनों में सरदार की भागीदारी की विस्तार से चर्चा करते हुए बताया कि आंदोलन के दौरान सरदार को जेल की यातना भी झेलनी पड़ी थी। अन्नदाता किसानों की समृद्धि व उत्थान के लिए सरदार पटेल के जनजागरण कार्यक्रमों के लिए उन्हें हमेशा याद किया जाएगा। सहकारिता क्षेत्र में भारत की ऐतिहासिक सफलता की पृष्ठभूमि में भी सरदार पटेल का ही विजन है।
प्रदेश महामंत्री ने कहा कि एक तरफ भारत मां के इस महान सपूत ने देश के एकीकरण के लिए अभियान को आगे बढ़ाया तो दूसरी तरफ गुलामी के कालखंड में जिन मान बिंदुओं का अपमान हुआ था, उनकी पुनर्स्थापना के लिए कई कार्यक्रम संपन्न करवाए। सोमनाथ मंदिर के पुनरुद्धार को हाथों में लेकर सांस्कृतिक भारत की स्थापना का जो अभियान चलाया था, उसी का परिणाम है कि सरदार पटेल के प्रति श्रद्धा व कृतज्ञता व्यक्त करने के लिए पीएम मोदी के नेतृत्व में नया भारत पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रहा है। पीएम मोदी और सीएम योगी सरदार पटेल के सपनों को पूरा करने में जुटे हैं।
एमएलसी व जिला प्रभारी अवनीश सिंह ने कहा कि सरदार जीवित होते तो पंडित जवाहर लाल नेहरू कश्मीर में धारा 370 कभी नहीं लगा पाते। कहा धारा 370 हटाकर पीएम मोदी ने सरदार के एक भारत श्रेष्ठ भारत के सपने को पूरा किया है। श्रद्धांजलि कार्यक्रम के उपरांत पद यात्रा निकाली गई जिसमें सैकड़ों लोग शामिल हुए। पटेल चौराहा स्थित प्रतिमा पर माल्यार्पण करके सरदार पटेल को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। प्रदेश महामंत्री ने पटेल प्रतिमा तक पहुंच सुगम करने के लिए सीढ़ियां बनवाने का सुझाव जिला प्रभारी को दिया। इस अवसर पर अजीत प्रताप सिंह, पूर्व एमएलसी हरगोविंद सिंह, गुरुशरण लोधी, विजय आनंद बाजपेई, प्रमोद तिवारी, नवीन राठौर, रोहित सिंह, संदीप वर्मा, गुड्डू चौहान, बृजेश वर्मा, अरुण वर्मा, अनिल रावत, सर्वेश वर्मा, विनय वर्मा मौजूद रहे।
रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद
यह भी पढ़े : Barabanki: बैंक का लोन समय पर नही अदा कर सका किसान, प्रशासन ने ज़मीन कुर्क करके लगवा दी लाल झंडी
Author: Barabanki Express
Barabanki Express News 24×7 is the most credible hindi news portal of District Barabanki. pls follow to get updates what's happening around ur City and District
132