बाराबंकी।
अधिवक्ता स्व0 लल्लन सिंह यादव की पहली बरसी पर गुरुवार को उनके जूनियर एडवोकेट संजय यादव द्वारा बार एसोसिएशन के सहयोग से जिला बार सभागार में एक सभा का आयोजन कर उनके चित्र का अनावरण किया गया। बताते चलें कि गत वर्ष 12 दिसम्बर को जिला बार एसोसिएशन के सदस्य रहे लल्लन सिंह यादव एडवोकेट का आकस्मिक निधन हो गया था।
इस अवसर पर जिला बार अध्यक्ष हिसाल बारी किदवई, महामंत्री अशोक वर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष देवेन्द्र यादव, अधिवक्ता परिषद के अध्यक्ष कौशल किशोर त्रिपाठी, पूर्व अध्यक्ष मुचकुंद वर्मा, बृजेश दीक्षित, सुरेंद्र सिंह बब्बन, जगत बहादुर सिंह, भारत सिंह यादव, नरेन्द्र वर्मा, पूर्व वरिष्ठ उपाध्यक्ष शंकर दयाल शर्मा, रमन द्विवेदी, सी.बी सिंह, अनूप कल्याणी, सुरेश चंद्र गौतम, आर.पी गौतम, अनिल कुमार शुक्ला, हुमायूं नईम खां, सतीश पांडेय, फारुख मुबीन, निशात अहमद, रेहान मुस्तफा आदि सैकड़ों अधिवक्ता जनों ने स्व लल्लन यादव के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें प्रथम पुण्य तिथि पर नमन किया।
रिपोर्ट – मिर्ज़ा आसिफ़ हुसैन
यह भी पढ़े : Barabanki: ज़्यादा मुनाफ़े का लालच देकर दर्जनों किसानो के लाखो रुपए डकार गया राइस मिल संचालक, मुकदमा दर्ज
Author: Barabanki Express
Barabanki Express News 24×7 is the most credible hindi news portal of District Barabanki. pls follow to get updates what's happening around ur City and District
16