मसौली-बाराबंकी।
बाराबंकी ज़िले के त्रिलोकपुर क़स्बे मे चल रहे सैय्यद आकिल शाह बाबा के सालाना उर्स के तीसरे दिन मशहूर कव्वाल शरीफ परवाज एवं सीमा परवीन के बींच शानदार जवाबी कव्वाली का मुकाबला हुआ। जिसे सुनने के लिए बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे। पहले शरीफ परवाज ने अपनी धार्मिक कव्वाली “ये मेरे अल्लाह अक्स पर न इतराओ, ताकते तुम्हारी है” से कार्यक्रम की शुरुआत की। इसके बाद सीमा परवीन ने अपनी प्रस्तुति “जो मदीने में मौजूद है, उनकी तस्वीर सीने में मौजूद है” से श्रोताओं का दिल जीत लिया। दोनों कलाकारों के बीच रात भर चला यह मुकाबला बहुत ही शानदार और आकर्षक रहा, जिसे श्रोताओं ने खूब सराहा।
सुरक्षा व्यवस्था के रहे कड़े इंतजाम
इस कार्यक्रम में मेला समिति के सदस्य मो. अनवर, मो. हसनैन, मुजम्मिल सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे। पुलिस की भी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रही। जिसमें मसौली थाना प्रभारी यशकांत सिंह, त्रिलोकपुर चौकी प्रभारी विनय कुमार और दो दर्जन भर पुलिसकर्मी कार्यक्रम स्थल पर तैनात रहे।
भारी वाहनों का प्रवेश दे रहा अप्रिय घटना की चेतावनी
दो वर्ष पूर्व मेला देखने आए 9 वर्षीय मासूम की ट्राली के नीचे आ जाने से दर्दनाक मौत हो गई थी। जिसको मद्देनजर रखते हुए मेला कमेटी द्वारा बड़े वाहनों को रोकने के लिए रोड पर बैरिकेटिंग लगाई गई थी। लेकिन कुछ शरारती तत्वों द्वारा सोशल मीडिया पर बैरिकेटिंग पर अवैध वसूली की फर्जी खबर फैला दी गयी। मेला कमेटी के अध्यक्ष लल्लन सेठ ने बताया कि निराधार अफवाहों के चलते प्रशासन द्वारा बैरिकेटिंग हटवा दी गई। जिससे उर्स में जाम की स्थित बनी हुई है।
रिपोर्ट – मिर्ज़ा आसिफ़ हुसैन
यह भी पढ़े : Barabanki: ज़्यादा मुनाफ़े का लालच देकर दर्जनों किसानो के लाखो रुपए डकार गया राइस मिल संचालक, मुकदमा दर्ज
Author: Barabanki Express
Barabanki Express News 24×7 is the most credible hindi news portal of District Barabanki. pls follow to get updates what's happening around ur City and District
13