हैदरगढ़-बाराबंकी।
बाराबंकी ज़िले के लोनीकटरा थाना क्षेत्र में अज्ञात वाहन के बाइक में टक्कर मारने से हुए सड़क हादसे में दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गयी, जबकि एक युवक गंभीर रुप से घायल हो गया। घायल युवक को स्थानीय सीएचसी से लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है। वही मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजा गया है।
यह भी पढ़े : लव जिहाद करके हिंदू युवती को भगा ले गया मुस्लिम युवक, पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज
प्राप्त जानकारी के अनुसार लोनी कटरा थाना इलाके के लखनऊ-सुल्तानपुर हाईवे पर
लोनी नदी के पुल पर शनिवार दोपहर अज्ञात वाहन बाइक में जोरदार टक्कर मारकर फरार हो गया। इस हादसे में बाइक पर सवार हैदरगढ़ कोतवाली क्षेत्र के मल्लाहनपुरवा मजरे दांदूपुर गांव निवासी राम मिलन पुत्र रामकुमार, कुलदीप पुत्र सत्यनाम व रंजीत पुत्र राजबहादुर गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस बल के साथ मौक़े पर पहुंचे लोनीकटरा थानाध्यक्ष दोमित्र सेन रावत ने तीनो घायलों को तत्काल नजदीकी अस्पताल भेजा, लेकिन रास्ते में राम मिलन की मौत हो गई। वहीं, दो अन्य घायलो कुलदीप और रंजीत को ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान रंजीत ने भी दम तोड़ दिया।
रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
364
















