Search
Close this search box.

Barabanki: सफलता का कोई शॉर्टकट नही, निरन्तर करनी पड़ती है कड़ी मेहनत – राज्य सूचना आयुक्त

 

बाराबंकी।
राज्य सूचना आयुक्त मोहम्मद नदीम ने शनिवार को आनंद भवन स्कूल के पूर्व छात्र संघ द्वारा आयोजित सांस्कृतिक महोत्सव रिफ़्युज़न 24 का शुभारंभ किया। इससे पूर्व स्कूल बैंड ने जोरदार ढंग से उनका स्वागत किया। वही आनंद भवन स्कूल की प्राचार्या, सिस्टर अर्चना थॉमस ने मुख्य अतिथि और सभी उपस्थितजनों का गर्मजोशी से स्वागत किया।

यह भी पढ़े :  Barabanki: निरीक्षण के दूसरे दिन भी नज़र आया सरकारी टीचरों का अड़ियल रवैया, 85 स्कूलो के 29 शिक्षक मिले अनुपस्थित, BSA बोले होगी कार्यवाही

अपने संबोधन में राज्य सूचना आयुक्त, मोहम्मद नदीम ने छात्रों और पूर्व छात्रों के समग्र विकास में सांस्कृतिक गतिविधियों के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि मुझे खुशी होती है जब कोई एलुमनाई एसोसिएशन आगे बढ़ती है। एलुमनाई एसोसिएशन पुराने रिश्तों को जिंदा रखती है। हमने यह सलाह दिया है कि हमारे सरकारी प्राइमरी व मिडिल स्कूलों में भी ऐसी एसोसिएशन बननी चाहिये। उन्होंने कहा कि इस दो दिवसीय कार्यक्रम में बच्चों को अपने हुनर दिखाने का मौका मिलेगा।
अपने बच्चों को दे खुला आकाश
राज्य सूचना आयुक्त ने कहा कि अपने बच्चों को खुला आकाश दे। अपने सपनों को बच्चों पर न थोपे। कई बार देखा जाता है कि अभिभावक अपने सपनों को बच्चों पर थोपने का प्रयास करते है यह बहुत अच्छा नहीं कहा जा सकता है। अभिभावकों को चाहिए कि वह बच्चों की रुचि देखे कि वह किस रास्ते पर जाना चाहते है ? बच्चों को उनके हिसाब से आगे बढ़ने का मौका दे। उन्होंने बच्चों को भी सलाह देते हुए कहा कि वह भीड़ का हिस्सा न बने, यदि भीड़ का हिस्सा बनेंगे तो आपकी कोई पहचान नहीं रह जायेगी।
सफलता का नही है कोई शॉर्टकट
राज्य सूचना आयुक्त ने बच्चों से कहा की सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता है उनसे लिये निरन्तर कड़ी मेहनत करनी पड़ती है। कोशिश करे कि आप अच्छे नतीजे पर पहुँचे। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन से पुराने रिश्ते और दोस्ती मजबूत होती है। स्कूली जमाने की दोस्ती निःस्वार्थ होती है क्योंकि स्कूली दौर में बच्चों को नहीं पता होता है कि उनमें से आगे कौन क्या बनेगा ? कार्यक्रम में बुलाने के लिये उन्होंने आनंद भवन स्कूल के प्रिंसिपल, शिक्षकों और एलुमनाई एसोसिएशन का आभार प्रकट किया।
पहले दिन हुई विविध रंगारंग प्रतियोगिताएं
गायन और नृत्य, जहां प्रतिभाओं ने सुर और ताल का जादू बिखेरा। रंगोली और चित्रकला, जिसमें रचनात्मकता का सुंदर प्रदर्शन हुआ। क्विज़ और निबंध लेखन, जो बौद्धिक चर्चा का केंद्र बने। इंस्टा रील और फोटोग्राफी, जो डिजिटल युग की रचनात्मकता को दर्शाते हैं। कविता और वाद-विवाद, जो शब्दों की शक्ति को उजागर करते हैं। आनंद से भरा बेबी शो, जिसने सभी के चेहरे पर मुस्कान ला दी। फेस पेंटिंग, जहां कल्पनाओं को जीवंत रंग दिए गए। पहले दिन के शानदार आयोजन ने स्कूल परिसर को सांस्कृतिक अभिव्यक्ति और भाईचारे के केंद्र में बदल दिया। पूर्व छात्र संघ ने स्कूल प्रबंधन और प्रतिभागियों के समर्थन के लिए आभार व्यक्त किया, जिससे पहला दिन बेहद सफल रहा। इस मौके पर सिस्टर अर्चना थॉमस प्रिंसिपल, अहमद फराज अध्यक्ष एलुमनाई एसोसिएशन, आशीष रस्तोगी उपाध्यक्ष एलुमनाई एसोसिएशन, मोहम्मद अरीब जनरल सेक्रेटरी, सहित कॉलेज के शिक्षक और पूर्व छात्र उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – मिर्ज़ा आसिफ हुसैन

यह भी पढ़े :  Barabanki:  ख़तना करवाकर हिंदू किशोर को बना दिया नूर मोहम्मद, कबाड़ व्यवसायी पिता-पुत्र समेत तीन पर केस दर्ज

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

Barabanki Express News 24×7 is the most credible hindi news portal of District Barabanki. pls follow to get updates what's happening around ur City and District

19542
आपकी राय

बाराबंकी 53 लोकसभा क्षेत्र से आप किस प्रत्याशी को अपने सांसद के तौर देखना पसंद करते हैं ?

और पढ़ें

error: Content is protected !!