रामनगर-बाराबंकी।
बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर बार एसोसिएशन रामनगर में महामंत्री सुरेश चंद्र त्रिपाठी की अध्यक्षता मे कार्यक्रम का आयोजन कर उन्हे श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। इस अवसर पर महामंत्री श्री त्रिपाठी ने कहा कि भारत जैसे विशाल देश से जाति व्यवस्था को खत्म करना बाबा साहब का सपना था। जिससे की देश मे समानता लाई जा सके।
यह भी पढ़े : Barabanki: नशीली दवाइयों की अवैध खरीद फरोख्त करने वाला मेडिकल स्टोर सीज, लाइसेंस भी होगा निरस्त
वरिष्ठ उपाध्यक्ष एडवोकेट बृजेश कुमार गौतम ने कहा कि बाबा साहब ने देश के लिए बहुत कुछ किया इसलिए उनको भूलना नहीं चाहिए। बसपा नेता परशुराम गौतम ने कहा कि बाबा साहब ने किसी एक वर्ग के लिए नहीं बल्कि सभी वर्गों के लिए काम किया है इसलिए सभी को उनके द्वारा बताई गई बातों पर चलना चाहिए। इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष वेद प्रकाश श्रीवास्तव, पूर्व अध्यक्ष जगदम्बा सिंह, वरिष्ठ अधिवका भगवानदीन चौधरी, एडवोकेट राम कुमार सोनी, एडवोकेट राज कुमार यादव, एडवोकेट अमित कुमार गौतम, एडवोकेट यशवंत राय, एडवोकेट राम मनोरथ गौतम, एडवोकेट अमर सिंह, एडवोकेट विनोद यादव, एडवोकेट विनोद कश्यप, एडवोकेट उमेश चंद्र गौतम, एडवोकेट शुभकरन गौतम, एडवोकेट रवि यादव, बृजेन्द्र यादव(मुंशी ), श्रीपाल यादव आदि तमाम अधिवक्ता साथी मौजूद रहे।
रिपोर्ट – निरंकार त्रिवेदी
यह भी पढ़े : Barabanki: ख़तना करवाकर हिंदू किशोर को बना दिया नूर मोहम्मद, कबाड़ व्यवसायी पिता-पुत्र समेत तीन पर केस दर्ज
Author: Barabanki Express
Barabanki Express News 24×7 is the most credible hindi news portal of District Barabanki. pls follow to get updates what's happening around ur City and District
84