रामनगर-बाराबंकी।
महादेवा महोत्सव की दंगल प्रतियोगिता के अंतिम दिन आज गुरुवार को एक दर्जन कुश्तिया हुई। जिसमें देश व विदेश के नामचीन पहलवानों ने जीत हार के लिये जोर आजमाइश की। दंगल का मुख्य आकर्षण बग्गा पहलवान पंजाब व बलवान पहलवान दिल्ली के बीच हुई 21 हज़ार की रोमांचक कुश्ती रही। जिसमें बलवान पहलवान ने बग्गा को पटकनी देकर जीत हासिल की।
दंगल प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि पूर्व विधायक शरद कुमार अवस्थी व विशिष्ट अतिथि नायब तहसीलदार सैयद तहजीब हैदर व बाबा मुरारी दास ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। पहली कुश्ती मोनू पहलवान राजस्थान व मोहम्मद फैजल गनी जम्मू कश्मीर के मध्य हुई जिसमें कांटे के मुकाबले में मो0 फैजल गनी ने बाजी मारी। दूसरा मुकाबला बाबा योगेंद्र दास हनुमानगढी अयोध्या व ठाकुर पहलवान चंबल के बीच हुआ। जिसमें बाबा योगेंद्र दास ने ठाकुर पहलवान को पटखनी दी। तीसरी कुश्ती शंकर थापा नेपाल व सुरेंद्र राजस्थान के बीच हुई जिसमें शंकर थापा ने सुरेंद्र को चारों खाने चित किया। चौथा मुकाबला मनोज पहलवान गाज़ीपुर व मोनू पहलवान राजस्थान के बीच हुआ जिसमें विनोद पहलवान ने बाजी मारी।
पांचवा मुकाबला भीम पहलवान चंबल व कृष्णकांत नंदिनी नगर गोंडा के बीच में हुआ जिसमें कांटे की टक्कर रही तथा कुश्ती बराबर पर छूटी। छठी कुश्ती बाबा नागेंद्र दास अयोध्या व भीम पहलवान चंबल के बीच हुआ जिसमें बाबा नागेंद्र दास ने फ़तेह हासिल की। सातवीं कुश्ती सोनू पहलवान पंजाब व बॉबी मिश्रा लखनऊ के बीच हुई जिसमें बॉबी मिश्रा ने जीत हासिल की। आठवां मुकाबला मनजीत चंबल व अशोक दिल्ली के बीच हुआ जिसमें मनजीत ने मुकाबला जीता।
इसके बाद मुशर्रफ बाराबंकी व बलबीर रामनगर के बीच हुआ जिसमें बालवीर ने बाजी मारी। दसवीं कुश्ती शंकर थापा नेपाल व फैजल गनी जम्मू के बीच हुई जिस मुकाबले में शंकर थापा नेपाल ने बाजी मारी, 11वां मुकाबला बाबा योगेंद्र दास अयोध्या व शंकर थापा के बीच में हुआ जिसमें बाबा योगेंद्र दास विजयी रहे और 21सौ का इनाम जीता, बारहवीं व आखिरी रोमांचक कुश्ती बग्गा पहलवान पंजाब व बलवान दिल्ली के बीच में हुई जिसमें बलवान ने बग्गा को चारों खाने चित कर 21 हजार का इनाम जीता।
यह भी पढ़े : Barabanki: साली को ही बहला फुसलाकर भगा ले गया जीजा, सास ने हत्या की आशंका जताते हुए दामाद पर दर्ज कराया केस
मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक शरद कुमार अवस्थी व दंगल के संयोजक बाबा सौरभ दास ने पत्रकारों व सुरक्षा व्यवस्था को बेहतर अंजाम देने वाले पुलिस कर्मियों को अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर मोहित अवस्थी बीडीसी, नानमुन शुक्ला, डॉ रामानंद वर्मा, श्यामू अवस्थी, सुरेंद्र सिंह, सोनू प्रधान लवकुश मिश्रा, उमेश मिश्रा, दीन मोहम्मद, मोनू तिवारी, अनन्त राम यादव सहित भारी संख्या में दंगल प्रेमी मौजूद रहे। रेफरी की भूमिका बाबा गुरचरण दास अयोध्या ने निभाई।
रिपोर्ट – निरंकार त्रिवेदी
यह भी पढ़े : Barabanki: सरयू यमुना एक्सप्रेस ट्रेन में शराब तस्करी का भंडाफोड़, अंग्रेजी शराब की 294 बोतले बरामद
Author: Barabanki Express
Barabanki Express News 24×7 is the most credible hindi news portal of District Barabanki. pls follow to get updates what's happening around ur City and District
166