हैदरगढ़-बाराबंकी।
पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह के निर्देश पर जनपद में मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना कोठी पुलिस टीम द्वारा 02 तस्करो को गिरफ्तार कर डिज़ायर कार में छिपाकर ले जाया जा रहा 27 किलो 19 ग्राम अवैध पोस्ता छिलका बरामद किया है।
यह भी पढ़े : Barabanki: साली को ही बहला फुसलाकर भगा ले गया जीजा, सास ने हत्या की आशंका जताते हुए दामाद पर दर्ज कराया केस
प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार सिंह के नेतृत्व में थाना कोठी पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 05.12.2024 को मैनुअल इंटेलीजेंस के आधार पर डिज़ायर कार सवार तो शातिर तस्करो अरूण कुमार पुत्र रामेश्वर यादव निवासी ग्राम बडी घुसवल कला सुशान्त गोल्फ सिटी, जनपद लखनऊ व तुलसीराम उर्फ नन्द कुमार पुत्र मायाराम रावत निवासी ग्राम करीमाबाद मलौली थाना सतरिख जनपद बाराबंकी को थाना क्षेत्र के हिम्मतपुर के पास नहर के किनारे ग्राम सोहावा से गिरफ्तार किया गया। तलाशी के दौरान डिज़ायर कार में छिपाकर रखा गया 27 किलो 19 ग्राम अवैध पोस्ता छिलका बरामद होने पर पुलिस ने दोनों अभियुक्तों के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।
रिपोर्ट – मिर्ज़ा आसिफ हुसैन
यह भी पढ़े : Barabanki: तमंचे की नोक पर साध्वी का वीडियो बनवाकर सोशल मीडिया पर डलवाने वाले चार लोगों पर मुकदमा दर्ज
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
575
















