Barabanki: भोजपुरी नाइट में उमड़ा जनसैलाब, रितेश व निशा के गीतों पर जमकर थिरके दर्शक

 

रामनगर-बाराबंकी।
महादेवा महोत्सव में बुधवार की शाम भोजपुरी गायक रितेश पांडेय व निशा उपाध्याय के नाम रही। रितेश व निशा ने भगवान लोधेश्वर की विधिवत पूजन अर्चन के बाद सुरमयी रात की शुरुआत की। दोनों की धमाकेदार प्रस्तुति को दर्शकों ने खूब सराहा। देर रात तक दर्शक उनके गीतों पर थिरकते रहे। इससे पूर्व एसडीएम रामनगर पवन कुमार और एसडीएम सिरौलीगौसपुर प्रीती सिंह ने सयुंक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर भोजपुरी नाईट शुरुआत की।

यह भी पढ़े :  Barabanki: तमंचे की नोक पर साध्वी का वीडियो बनवाकर सोशल मीडिया पर डलवाने वाले चार लोगों पर मुकदमा दर्ज

कार्यक्रम की शुरुआत में ग्रुप के साथी कलाकार ने गणेश वंदना, कहे गौरा रानी जुग जुग जिओ मेरे लाल की प्रस्तुति देकर लोगों खूब झुमाया। जिसके बाद शुरू हुई सुरों की रात में भोजपुरी गायक रितेश पांडेय ने माता के भजन, विश्वास करा तू मैया पै, वही पार लगाहिया नइया कै…फिर ॐ नमः शिवायः की ध्वनि गाकर पूरा संस्कृतिक पंडाल भक्तिमय कर दिया। इस दौरान बड़ी संख्या में लोगों ने उनके साथ ॐ नमः शिवायः का मन ही मन उच्चारण किया। फिर गोरी तोरी लाल-लाल रे, आदि गाकर समा बांध दिया।

यह भी पढ़े :  Barabanki: दबंगों ने पुलिस के सामने कालिका हवेली रेस्टोरेंट के मैनेजर पर किया हमला, पीट-पीटकर किया लहूलुहान, चार पर केस दर्ज

इसके बाद भोजपुरी गायिका निशा उपाध्याय ने अपनी प्रस्तुति की शुरुआत प्रभु आप की कृपा से सब काम हो रहा है, इसके बाद, हे दुःख भंजन, भजन के बाद एक से बढ़कर एक भोजपुरी और बॉलीवुड गीतों की प्रस्तुति देकर कार्यक्रम में चार चांद लगा दिया। भोजपुरी नाइट में धमाकेदार प्रस्तुति देने वाले त्रिदेव ग्रुप का नेतृत्व निदेशक अमित तिवारी द्वारा किया गया।

रिपोर्ट – निरंकार त्रिवेदी

यह भी पढ़े :  Barabanki: इंस्टाग्राम पर युवती को भेजे अश्लील मैसेज, अगवा करने की दी धमकी, केस दर्ज

Barabanki Express
यह भी पढ़ें  Barabanki: दबंगों ने लोहे की रॉड से हमला कर फोड़ा दूल्हे का सिर, भांजी से छेड़छाड़ का किया था विरोध, बहन और जीजा को भी पीटा, केस दर्ज
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!