रामसनेहीघाट-बाराबंकी।
प्रसव के दौरान नवजात की मौत के बाद परिजनों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनीकोडर अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पठखन पुरवा में तैनात एएनएम सरिता सिंह पर प्रसव के दौरान लापरवाही बरतने व पैसे मांगने का गंभीर आरोप लगाते हुए चिकित्सा प्रभारी समेत मुख्यमंत्री पोर्टल पर मामले की शिकायत की है।
बाराबंकी जिले के विकास खंड बनीकोडर अंतर्गत पूरे चौंधी मजरे सूरजपुर निवासी सोनी वर्मा के पति राकेश कुमार वर्मा का आरोप है कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पठखन पुरवा में तैनात एएनएम सरिता सिंह ने प्रसव के दौरान प्रसूता के साथ लापरवाही बरती जिससे नवजात की मौत हो गई। परिजन सरिता सिंह पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए अवैध रूप से पैसे मांगने का भी आरोप लगा रहे है। पति राकेश कुमार वर्मा ने बताया कि बार-बार बाहर ले जाने की बात कहने के बावजूद उसे केंद्र से बाहर बेहतर चिकित्सा के लिए जाने नहीं दिया गया। इससे अनहोनी हो गई।
यह भी पढ़े : Barabanki: केसीसी लोन अदा किए बिना ही बेच डाली बंधक ज़मीन, बैंक मैनेजर ने दो किसानों पर दर्ज कराई FIR
गौरतलब है कि इससे पूर्व भी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिद्धौर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अकोहरी पर तैनाती के दौरान मरीज़ की शिकायत के बाद जिलाधिकारी के आदेश पर हुई जांच में दोषी पाए जाने के बाद एएनएम सरिता सिंह पर मुकदमा दर्ज किया गया था। अब नवजात की मौत के बाद एएनएम की कार्यशैली एक बार फिर क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है। पीड़ित राकेश कुमार वर्मा ने चिकित्सा प्रभारी डा.रमेश चंद्रा समेत मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत कर कार्यवाही की मांग की है।
रिपोर्ट – सूरज सिंह सिसौदिया
यह भी पढ़े : Barabanki: 12 वर्षीय बालक का यौन उत्पीड़न करते दुकानदार का वीडियो वायरल होने से मचा हड़कंप…देखे वीडियो
Author: Barabanki Express
Barabanki Express News 24×7 is the most credible hindi news portal of District Barabanki. pls follow to get updates what's happening around ur City and District
415