बाराबंकी।
यातायात माह के मद्देनजर प्रदेश महामंत्री जन व्यापारी उद्योग व्यापार मंडल व जिला संयोजक व्यापार प्रकोष्ठ भारतीय जनता पार्टी, रोहिताश्व दीक्षित द्वारा सीओ सिटी सुमित त्रिपाठी, ट्रैफिक इंस्पेक्टर रामरतन यादव के साथ शहर के पटेल तिराहे पर बगैर हेल्मेट निकल रहे बाइक सवारों को हेल्मेट पहनाकर सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया साथ ही उन्हें गुलाब का फूल देकर बाइक चलाते समय अनिवार्य रूप से हेल्मेट का प्रयोग करने की अपील की गयी।
कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष अल्पसंख्यक मो अकील, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष सरदार सतपाल सिंह, हसन अब्बास, जिला उपाध्यक्ष धर्मवीर सिंह, कोषाध्यक्ष मनीष गुप्ता, जिला मिडिया प्रभारी नितिश जैन, जिला मंत्री शशिकांत गुप्ता, नगर उपाध्यक्ष प्रदीप मिश्रा, युवा जिलाध्यक्ष प्रियाशु पाडे व राजू यादव समेत तमाम व्यापारी मौजूद रहे।

रिपोर्ट – मन्सूफ़ अहमद
यह भी पढ़े : Barabanki: 12 वर्षीय बालक का यौन उत्पीड़न करते दुकानदार का वीडियो वायरल होने से मचा हड़कंप…देखे वीडियो
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
855
















