बाराबंकी।
शहर के अजीमुद्दीन अशरफ इस्लामिया इण्टर कालेज में आज गुरुवार को राष्ट्रीय एवं प्रदेश स्तरीय खिलाडियों का विद्यालय की प्रबन्धक महोदया श्रीमती खालिदा फजली व प्रबन्ध कमेटी की सदस्या श्रीमती हुमरा फातिमा द्वारा प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया तथा उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी गई। इस अवसर पर खिलाड़ी संजू कुमारी, इकरा फातिमा, लक्ष्मी, आरोही कनौजिया आदि ने पुष्प गुच्छ देकर प्रबंधक व सदस्य महोदया का स्वागत किया। स्वागत समारोह में प्रधानाचार्य, शिक्षकगण तथा विद्यार्थी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन तौहीद हसन खान द्वारा किया गया।
रिपोर्ट – मन्सूफ़ अहमद / अली चांद
यह भी पढ़े : फर्ज़ी कम्पनी बनाकर 02 हज़ार लोगो से 75 करोड़ रुपए ठगने वाले 05 शातिर जालसाज़ गिरफ्तार
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
472
















