हैदरगढ़-बाराबंकी।
जनपद भदोही से रास्ता भटक कर बाराबंकी आए मानसिक विक्षिप्त किशोर को बाराबंकी पुलिस द्वारा मिशन शक्ति के “आपरेशन खोज” के तहत सी-प्लान एप की सहायता से परिजन का पता लगाकर सकुशल उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। किशोर के सकुशल बरामद होने पर परिजनों द्वारा प्रसन्नता व्यक्त करते हुए पुलिस का आभार प्रकट किया गया।
जानकारी के मुताबिक दिनांक 24.11.2024 को एक मानसिक विक्षिप्त किशोर थाना लोनीकटरा क्षेत्रान्तर्गत सुलतानपुर-लखनऊ राजमार्ग पर कस्बा भिलवल के पास भटकते हुए मिला। थाना लोनीकटरा पुलिस द्वारा मिशन शक्ति के “आपरेशन खोज” के तहत अथक प्रयास कर सी-प्लान एप की सहायता से परिजनों के सम्बन्ध में जानकारी की गई तो ज्ञात हुआ कि उक्त किशोर थाना औराई जनपद भदोही का रहने वाला है। दिनांक 25.11.2024 को उक्त किशोर को सकुशल उसके पिता के सुपुर्द किया गया। उक्त किशोर के परिजनों का पता लगाने में मुख्य आरक्षी सुरेन्द्र यादव व मुख्य आरक्षी विपिन पाठक का विशेष योगदान रहा।
रिपोर्ट – मिर्ज़ा आसिफ हुसैन
यह भी पढ़े : Barabanki: घर के बाहर खेल रहे 02 बच्चो पर पागल कुत्ते का हमला, CHC से मेडिकल कालेज रेफर
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
307
















