Barabanki: दंगल प्रतियोगिता में आकर्षण का केन्द्र रही अयोध्या के बाबा राघवदास की कुश्ती

 

सिद्धौर-बाराबंकी।
गोमती नदी के किनारे सूरजपुर गांव के धनौली घाट पर चल रहे तीन दिवसीय कार्तिक पूर्णिमा मेले के दूसरे दिन शनिवार को विराट दंगल का आयोजन किया गया। दंगल में देश-प्रदेश से आये पहलवानों ने अपने दांव पेंचो का प्रदर्शन कर दर्शकों को रोमांचित कर दिया। देर शाम तक चली कुश्ती प्रतियोगिता के समापन पर विजयी पहलवानों को मेला कमेटी द्वारा पुरस्कृत किया गया।

यह भी पढ़े :  विवाद शांत कराने पहुंची डायल 112 पुलिस टीम पर हमला करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार

दंगल का शुभारंभ ग्राम प्रधान शिवशरण मिश्र ने पहलवानों के हाथ मिलवाकर किया। अखाड़े में पहली कुश्ती विनोद सिंह बनारस और राहुल छपरा के मध्य हुई जिसमें विनोद विजई रहे वही डलमऊ के राजेश टाइगर और गंगागंज के मोहित के बीच हुए मुकाबले में मोहित ने जीत दर्ज की। दंगल में अयोध्याधाम से पधारे बाबा राघवदास की कुश्ती आकर्षण का केंद्र रही। बाबा राघवदास और शिवकुमार गंगागंज के मध्य कुश्ती का जोरदार मुकाबला हुआ। बाबा राघवदास ने अपने दांव से प्रतिद्वंदी को चारों खाने चित कर दिया। बाबा राघवदास ने दो और मुकाबले भी जीते।

इसी क्रम में नितिन दिल्ली और बादल अयोध्या के मध्य हुए मुकाबले में नितिन विजई रहे। संजय दुर्जनखेड़ा और धर्मेंद्र लखनऊ के बीच हुई कुश्ती में संजय ने धर्मेंद्र को पटखनी दी। निर्णायक मंडल में शिवदास तिवारी और कृपाशंकर आदि लोग रहे। दंगल में सुरक्षा की दृष्टि से कोतवाली असंद्रा पुलिस मुस्तैद रही।
रिपोर्ट – मन्सूफ़ अहमद

यह भी पढ़े :  Barabanki: चौथे दिन भी धरने पर बैठे रहे प्रशासन की वादाख़िलाफ़ी से नाराज़ ग्रामीण, संवेदनहीन अधिकारियों ने नही ली सुध 

Barabanki Express
यह भी पढ़ें  Barabanki: विभिन्न समस्याओं को लेकर ग्राम पंचायत एवं ग्राम विकास अधिकारियों का धरना, मुख्यमंत्री को भेजा 10 सूत्रीय मांगपत्र
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!